नरसिंहपुर। बाल दिवस के अवसर पर शंकराचार्य विद्या निकेतन में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें जल एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और जज संजय गुप्ता शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बच्चों को लैंगिंग अपराध. मैत्रीपूर्ण व्यवहार, 'गुड टच बैड टच' और बालकों के संरक्षण के नियमों की जानकारी दी. इसके अलावा बच्चों द्वारा बनाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया.
संजय गुप्ता ने सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी. साथ ही आदिवासी बहुमूल्य क्षेत्र में पहुंचकर विद्यार्थियों की प्रतिभा देखकर छात्रों की जमकर तारीफ की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.