नरसिंहपुर। 25 साल पुराने हत्याकांड के मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने आरोपी मुन्ना महाराज को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है, जबकि दूसरे आरोपी मनोज परिहार को पहले ही आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है. आरोपी मुन्ना लंबे समय से फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने पकड़कर कोर्ट में पेश किया था. जिसके बाद चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है.
रतलाम की अपर कलेक्टर तपस्या परिहार के दादा ओम प्रकाश परिहार के घर पर आकर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी थी और रात के करीब एक बजे उन्हीं के निवास पर गोली मारकर हत्या कर दी थी, 25 साल से लंबित इस फैसले पर खुशी जताते हुए तपस्या के पिता विश्वास परिहार ने कहा कि देर से ही सही, लेकिन उन्हें न्याय मिला है.