नरसिंहपुर। जिले के तेंदूखेड़ा तहसील में भू-माफियाओं द्वारा किसानों को बहला फुसलाकर उनकी जमीन अपने नाम करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि भू-राजस्व के नियमों को ताख पर रखकर भू-माफिया गरीबों से महज चंद रुपयों में उनकी भूमि अपने नाम करवा रहे हैं. ऐसे में किसान दर-दर भटकने को मजबूर हैं.
रसूखदारों द्वारा पहले साजिशन तरीके से शासकीय भूमि को भूमिहीन किसानों के नाम पर खेती कर आजीविका चलाने के लिए हस्तांतरण कराया जाता है. उसके बाद सरकारी जमीन को भू-माफियाओं द्वारा अपने नाम करा लिया जाता है. बताया जा रहा है कि यह जमीनें आदिवासियों की है. जिन पर जबरन कब्जा किया गया है.
मामले में क्षेत्रीय विधायक संजू शर्मा का कहना है कि यह एक बहुत बड़ा घोटाला है. वह खुद भी इस मामले को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान दो बार उठा चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है. मामले सामने आने के बाद कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जांच की बाद आरोपियों पर कार्रवाई की बात कही है.