ETV Bharat / state

नरसिंहपुर में कड़ाके की ठंड के बीच निकाली गई पैदल किसान क्रांति यात्रा - narsinghpur news

नरसिंहपुर में किसानों की मांगों के लिए पैदल किसान क्रांति यात्रा निकाली गई. इसके लिए किसानों ने कड़ाके की ठंड की भी परवाह नहीं की.

kisan kranti yatra taken out in narsinghpur
निकाली गई पैदल किसान क्रांति यात्रा
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 3:30 PM IST

Updated : Dec 19, 2019, 3:41 PM IST

नरसिंहपुर। तेंदूखेड़ा में युवा नेता जिलाध्यक्ष एकम सिंह पटेल के नेतृत्व में नर्मदा तट बरमान गांव से राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ ने पैदल किसान क्रांति यात्रा निकाली. इसमें हजारों की संख्या में महिला-पुरुष, युवा और बुजुर्ग शामिल हुए. ये यात्रा तीन दिनों तक चलेगी. इसमें विरोध-प्रदर्शन भी किया गया.

निकाली गई पैदल किसान क्रांति यात्रा


किसानों का कहना है कि नरसिंहपुर को गन्ने की अच्छी फसल के लिए जाना जाता है, लेकिन जितनी भी सरकारें आईं और गईं, दोनों ने ही किसान के साथ छलावा किया है. आज भी किसानों को उनका उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है. अतिवृष्टि और बारिश से प्रभावित हुए लोगों की सांत्वना राशि भी अब तक नहीं मिली है. साथ ही यूरिया की खुलेआम कालाबाजारी समेत किसान की बहुत सारी मांगों को लेकर ठंड के इस मौसम में पैदल यात्रा निकाल अधिकारियों के समक्ष लोग अपनी बात रखेंगे.

नरसिंहपुर। तेंदूखेड़ा में युवा नेता जिलाध्यक्ष एकम सिंह पटेल के नेतृत्व में नर्मदा तट बरमान गांव से राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ ने पैदल किसान क्रांति यात्रा निकाली. इसमें हजारों की संख्या में महिला-पुरुष, युवा और बुजुर्ग शामिल हुए. ये यात्रा तीन दिनों तक चलेगी. इसमें विरोध-प्रदर्शन भी किया गया.

निकाली गई पैदल किसान क्रांति यात्रा


किसानों का कहना है कि नरसिंहपुर को गन्ने की अच्छी फसल के लिए जाना जाता है, लेकिन जितनी भी सरकारें आईं और गईं, दोनों ने ही किसान के साथ छलावा किया है. आज भी किसानों को उनका उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है. अतिवृष्टि और बारिश से प्रभावित हुए लोगों की सांत्वना राशि भी अब तक नहीं मिली है. साथ ही यूरिया की खुलेआम कालाबाजारी समेत किसान की बहुत सारी मांगों को लेकर ठंड के इस मौसम में पैदल यात्रा निकाल अधिकारियों के समक्ष लोग अपनी बात रखेंगे.

Intro:राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ द्वारा मजदूरों के हितों को ध्यान में रखते हुए तीन दिवसीय विरोध प्रदर्शन और किसान क्रांति यात्रा रैली निकालीBody: तेंदूखेड़ा राष्ट्रीय किसान संघ के संस्थापक बहुचर्चित किसान नेता दर्शन सिंह चौधरी एवं तेंदूखेड़ा विधानसभा के कद्दावर किसानों के चहेते युवा नेता जिलाध्यक्ष एकम सिंह पटेल के नेतृत्व में नरसिंहपुर जिले के नर्मदा के पावन तट ग्राम पंचायत बरमान से किसान क्रांति यात्रा का आगाज किया जिसमें की हजारों की संख्या में महिला पुरुष युवा बुजुर्ग किसानों को उनका हित लाभ मिल सके नरसिंहपुर क्षेत्र गन्ने की फसल के रूप में चिन्हित किया जाता है मगर भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही किसान के साथ छलावा किया है आज भी किसानों को उनका उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा अतिवृष्टि और बारिश से प्रभावित हुए लोगों की सांत्वना राशि भी अभी तक प्राप्त नहीं हुई ,एजेंडे में कहा गया कर्जा 200000 का आज तक माफ नहीं हुआ अनाज का मूल्य भी नहीं मिल पाता यूरिया की कालाबाजारी खुलेआम आदि समेत किसान की बहुत सारी मांगों को लेकर ठंड के इस भीषण मौसम में भी पैदल यात्रा निकालने का निर्णय लिया जोकि कुछ पड़ाव को पार करती हुई नरसीहपुर अधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखने पहुंचेगी सभी किसान भाइयों ने एवं किसान महिला बहनों ने नारे लगाते हुए अपने बल का परिचय दिया कि जब तक किसानों को एक अलग आयोग नहीं बनाए जाएगा एक अलग कमेटी नहीं बनाई जाएगी उनके हितों पर बात नहीं की जाएगी तब तक हम कोई भी सरकार हो उसके खिलाफ कदम से कदम मिलाकर लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है क्योंकि हमारा देश कृषि प्रधान देश है मगर इसमें किसानों को ही सबसे निम्न दर्जे का समझा जाता है कितनी ही बार तो किसान मजबूरी में आत्महत्या करने को मजबूर हो जाते हैं

01 बाईट, किसान संघ संस्थापक दर्शन सिंह चौधरी

02 बाईट, जिला अध्यक्ष एकम सिंह पटेल।Conclusion:
Last Updated : Dec 19, 2019, 3:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.