नरसिंहपुर। तेंदूखेड़ा में युवा नेता जिलाध्यक्ष एकम सिंह पटेल के नेतृत्व में नर्मदा तट बरमान गांव से राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ ने पैदल किसान क्रांति यात्रा निकाली. इसमें हजारों की संख्या में महिला-पुरुष, युवा और बुजुर्ग शामिल हुए. ये यात्रा तीन दिनों तक चलेगी. इसमें विरोध-प्रदर्शन भी किया गया.
किसानों का कहना है कि नरसिंहपुर को गन्ने की अच्छी फसल के लिए जाना जाता है, लेकिन जितनी भी सरकारें आईं और गईं, दोनों ने ही किसान के साथ छलावा किया है. आज भी किसानों को उनका उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है. अतिवृष्टि और बारिश से प्रभावित हुए लोगों की सांत्वना राशि भी अब तक नहीं मिली है. साथ ही यूरिया की खुलेआम कालाबाजारी समेत किसान की बहुत सारी मांगों को लेकर ठंड के इस मौसम में पैदल यात्रा निकाल अधिकारियों के समक्ष लोग अपनी बात रखेंगे.