ETV Bharat / state

डॉक्टर बनने का सपना छोड़ दीक्षा लेगी नरसिंहपुर की बेटी - निमिषा

नरसिंहपुर के लूनावत परिवार की बेटी डॉक्टर बनने का सपना छोड़ भगवती दीक्षा लेगी, जिले के इतिहास में 125 सालों में पहली बार करीब होगा जब श्वेतांबर जैन समाज में ऐसा स्वर्णिम अवसर आया हो.

Jain initiation will take Nimsha Lunavat of Narsinghpur in jalgao maharastra
दीक्षा लेगी नरसिंहपुर की बेटी
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 10:09 AM IST

Updated : Jan 12, 2020, 10:34 AM IST

नरसिंहपुर। डॉक्टर बनने का सपना छोड़ नरसिंहपुर के जैन परिवार की बेटी जलगांव महाराष्ट्र में दीक्षा लेगी. जिले के इतिहास में पहली बार करीब 125 सालों में जैन श्वेतांबर समाज में ऐसा स्वर्णिम अवसर आया है. शहर के लूनावत परिवार की बेटी निमिषा लुनावत संयम पथ पर अग्रसर होकर 29 जनवरी को जलगांव महाराष्ट्र में मनीष मुनि से जैन भगवती दीक्षा ग्रहण करेगी.

दीक्षा लेगी नरसिंहपुर की बेटी

12 जनवरी को होगा अभिनंदन
निमिषा के इस फैसले के बाद जैन समाज अभिनंदन समारोह करेगा, जिसमें भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. श्वेतांबर श्री संघ ने बताया कि इस समारोह में दीक्षार्थी बहन निमिषा लूनावत का अभिनंदन होगा और इसके बाद नगर के मुख्य मार्गों पर शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसका स्वागत शहर के मुख्य स्थानों पर होगा.

डॉक्टर बनने का था सपना
30 वर्षीय निमिषा ने भोपाल में रहकर बायोटेक से बीएससी सेकंड ईयर तक की शिक्षा ग्रहण की है. निमिषा ने बताया कि मेरी पहले डॉक्टर बनने की इच्छा थी फिर लगा कि डॉक्टर तो सिर्फ शरीर का इलाज करते हैं. लेकिन संयम पथ पर अग्रसर होकर अध्यात्म के माध्यम से लोगों के मानसिक और आध्यात्मिक स्तर को सुधार पाऊंगी. उन्होंने बताया कि शुरू से ही उनकी धर्म और अध्यात्म में रूचि रही. वर्ष 2011 में गुरु महाराज नरसिंहपुर आए हुए थे हम उनकी सेवा और दर्शन के लिए जाते थे इस दौरान गुरु जी ने संयम के बारे में सोचने के लिए कहा और यहीं से मेरे जीवन का टर्निंग प्वाइंट आया.

परिवार की हैं इकलौती बेटी
निमिषा अपने परिवार में इकलौती बेटी है. पिता सुनील होटल और ऑटोमोबाइल के कारोबारी और माता सुषमा ग्रहणी हैं. इसके अलावा उनके दो छोटे भाई भी हैं. निमिषा के इस फैसले से माता-पिता को दुख तो हुआ लेकिन उनके लिए यह गौरव का क्षण भी है. निमिषा ने बताया कि मेरे माता-पिता अभी मोह में हैं, लेकिन मुझे पता है मेरे इस निर्णय के बाद बेहद खुश होंगे.

नरसिंहपुर। डॉक्टर बनने का सपना छोड़ नरसिंहपुर के जैन परिवार की बेटी जलगांव महाराष्ट्र में दीक्षा लेगी. जिले के इतिहास में पहली बार करीब 125 सालों में जैन श्वेतांबर समाज में ऐसा स्वर्णिम अवसर आया है. शहर के लूनावत परिवार की बेटी निमिषा लुनावत संयम पथ पर अग्रसर होकर 29 जनवरी को जलगांव महाराष्ट्र में मनीष मुनि से जैन भगवती दीक्षा ग्रहण करेगी.

दीक्षा लेगी नरसिंहपुर की बेटी

12 जनवरी को होगा अभिनंदन
निमिषा के इस फैसले के बाद जैन समाज अभिनंदन समारोह करेगा, जिसमें भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. श्वेतांबर श्री संघ ने बताया कि इस समारोह में दीक्षार्थी बहन निमिषा लूनावत का अभिनंदन होगा और इसके बाद नगर के मुख्य मार्गों पर शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसका स्वागत शहर के मुख्य स्थानों पर होगा.

डॉक्टर बनने का था सपना
30 वर्षीय निमिषा ने भोपाल में रहकर बायोटेक से बीएससी सेकंड ईयर तक की शिक्षा ग्रहण की है. निमिषा ने बताया कि मेरी पहले डॉक्टर बनने की इच्छा थी फिर लगा कि डॉक्टर तो सिर्फ शरीर का इलाज करते हैं. लेकिन संयम पथ पर अग्रसर होकर अध्यात्म के माध्यम से लोगों के मानसिक और आध्यात्मिक स्तर को सुधार पाऊंगी. उन्होंने बताया कि शुरू से ही उनकी धर्म और अध्यात्म में रूचि रही. वर्ष 2011 में गुरु महाराज नरसिंहपुर आए हुए थे हम उनकी सेवा और दर्शन के लिए जाते थे इस दौरान गुरु जी ने संयम के बारे में सोचने के लिए कहा और यहीं से मेरे जीवन का टर्निंग प्वाइंट आया.

परिवार की हैं इकलौती बेटी
निमिषा अपने परिवार में इकलौती बेटी है. पिता सुनील होटल और ऑटोमोबाइल के कारोबारी और माता सुषमा ग्रहणी हैं. इसके अलावा उनके दो छोटे भाई भी हैं. निमिषा के इस फैसले से माता-पिता को दुख तो हुआ लेकिन उनके लिए यह गौरव का क्षण भी है. निमिषा ने बताया कि मेरे माता-पिता अभी मोह में हैं, लेकिन मुझे पता है मेरे इस निर्णय के बाद बेहद खुश होंगे.

Intro:डॉक्टर बनने का सपना छोड़ नरसिंहपुर के जैन परिवार की बेटी जलगांव महाराष्ट्र में दीक्षा लेगी जिले के इतिहास में पहली बार करीब 125 सालों में जैन श्वेतांबर समाज में ऐसा स्वर्णिम अवसर आया है


Body:शहर के लूणावत परिवार की इकलौती बेटी 29 जनवरी को जलगांव महाराष्ट्र में ग्रहण करेगी भगवती दीक्षा

डॉक्टर बनने का सपना छोड़ नरसिंहपुर के जैन परिवार की बेटी जलगांव महाराष्ट्र में दीक्षा लेगी जिले के इतिहास में पहली बार करीब 125 सालों में जैन श्वेतांबर समाज में ऐसा स्वर्णिम अवसर आया है शहर के लूणावत परिवार सुनील कुमार सतीश कुमार राकेश कुमार लुणावत के परिवार की बेटी निमिषा लुणावत संयम पथ पर अग्रसर होकर 29 जनवरी को जलगांव महाराष्ट्र में मनीष मुनि जी से जैन भगवती दीक्षा ग्रहण करेगी 30 वर्षीय निमिषा ने भोपाल में रहकर बायोटेक से बीएससी सेकंड ईयर तक की शिक्षा ग्रहण की है निमिषा ने बताया कि मेरी पहले डॉक्टर बनने की इच्छा थी फिर लगा कि डॉक्टर तो सिर्फ शरीर का इलाज करते हैं लेकिन संयम पथ पर अग्रसर होकर अध्यात्म के माध्यम से लोगों के मानसिक और आध्यात्मिक स्तर को सुधार पाऊंगी उन्होंने बताया कि शुरू से ही उनकी धर्म और अध्यात्म में रूचि रही वर्ष 2011 में गुरु महाराज नरसिंहपुर आए हुए थे हम उनकी सेवा और दर्शन के लिए जाते थे इस दौरान गुरु जी ने संयम के बारे में सोचने के लिए कहा और यहीं से मेरे जीवन का टर्निंग प्वाइंट आया

परिवार में इकलौती बेटी है निमिषा के पिता सुनील होटल और ऑटोमोबाइल के कारोबारी हैं और माता सुषमा ग्रहणी है इसके अलावा उनके दो छोटे भाई भी हैं निमिषा परिवार में इकलौती बेटी है बेटी के इस फैसले से माता-पिता को दुख तो हुआ लेकिन उनके लिए यह गौरव का क्षण भी है निमिषा ने बताया कि मेरे माता-पिता अभी मोह में हैं लेकिन मुझे पता है मेरे इस निर्णय के बाद बेहद खुश होंगे

अभिनंदन समारोह के साथ निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा जैन श्वेतांबर मंदिर स्टेशन गंज में अभिनंदन समारोह को होगा जैन श्वेतांबर श्री संघ ने बताया कि इस समारोह में दीक्षार्थी बहन निमिषा गुनावत का अभिनंदन होगा और इसके बाद नगर के मुख्य मार्गों पर शोभायात्रा निकाली जाएगी

वाइट01 निमिषा लूनाबात


Conclusion:निमिषा परिवार में इकलौती बेटी है बेटी के इस फैसले से माता-पिता को दुख तो हुआ लेकिन उनके लिए यह गौरव का क्षण भी है निमिषा ने बताया कि मेरे माता-पिता अभी मोह में हैं लेकिन मुझे पता है मेरे इस निर्णय के बाद बेहद खुश होंगे

अभिनंदन समारोह के साथ निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा जैन श्वेतांबर मंदिर स्टेशन गंज में अभिनंदन समारोह 12 जनवरी को होगा जैन श्वेतांबर श्री संघ ने बताया कि इस समारोह में दीक्षार्थी बहन निमिषा गुनावत का अभिनंदन होगा और इसके बाद नगर के मुख्य मार्गों पर शोभायात्रा निकाली जाएगी
Last Updated : Jan 12, 2020, 10:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.