नरसिंहपुर। जिले में कुछ दिनों से चल रहे मिलावट और दूषित खाद्य सामग्री के धरपकड़ अभियान के बाद, साथ ही गुड में हो रहे मिलावट और गुणवत्ता हिनता के चलते जिले के गुड़ किसानों में हड़कंप मचा हुआ है. जिस पर गुड़ किसानों ने एक महापंचायत का आयोजन करेली कृषि मंडी में किया, जहां उन्होंने प्रशासन के शुद्ध से युद्ध अभियान का साथ देते हुए करेली के खराब हुए गुड़ के जायके को संजोने और गुड़ किसानों की समस्याओं के निराकरण कि बात कही.
गुड़ किसानों ने किया महापंचायत का आयोजन, गुणवत्ता पर किया गया विचार - निरिक्षण
नरसिंहपुर जिले के करेली में गुड़ किसानों ने एक महापंचायत का आयोजन कृषि मंडी में किया, जहां किसानों ने गुड़ के जायकों को संजोने के बारे में भी बातचीत की.
गुड़ किसानों ने किया महापंचायत का आयोजन
नरसिंहपुर। जिले में कुछ दिनों से चल रहे मिलावट और दूषित खाद्य सामग्री के धरपकड़ अभियान के बाद, साथ ही गुड में हो रहे मिलावट और गुणवत्ता हिनता के चलते जिले के गुड़ किसानों में हड़कंप मचा हुआ है. जिस पर गुड़ किसानों ने एक महापंचायत का आयोजन करेली कृषि मंडी में किया, जहां उन्होंने प्रशासन के शुद्ध से युद्ध अभियान का साथ देते हुए करेली के खराब हुए गुड़ के जायके को संजोने और गुड़ किसानों की समस्याओं के निराकरण कि बात कही.
Intro:सारे हिंदुस्तान में अपने गुड़ की जायके के लिए करेली की गुड मंडी खासी पहचान रखती है । पिछले कुछ दिनों से नरसिंहपुर जिले में प्रशासन के द्वारा चलाए जा रहे मिलावट व दूषित खाद्य सामग्री की धरपकड़ के अभियान के बाद गुड में हो रहे मिलावट और गुणवत्ता हीनता के चलते यहां के गुड़ किसानों में हड़कंप हैBody:- सारे हिंदुस्तान में अपने गुड़ की जायके के लिए करेली की गुड मंडी खासी पहचान रखती है । पिछले कुछ दिनों से नरसिंहपुर जिले में प्रशासन के द्वारा चलाए जा रहे मिलावट व दूषित खाद्य सामग्री की धरपकड़ के अभियान के बाद गुड में हो रहे मिलावट और गुणवत्ता हीनता के चलते यहां के गुड़ किसानों में हड़कंप है । किसान बताते हैं कि जिले के बहुत से किसान बेहतर किश्म का गुड़ बनाते हैं बावजूद कुछ लोगों ने यहाँ के गुड की साख पर बट्टा लगा दिया है और यही वजह होने के चलते मिलावट खोरों पर कार्यवाहियां सख्त हुई हैं । अब इसी बात को लेकर और गुड़ की गुणवत्ता को बरकरार रख उसके जायके को वापस दुरुस्त करने के चलते यहां के गुड़ किसानों ने एक महापंचायत का आयोजन करेली कृषि मंडी में किया । जिसमें उन्होंने प्रशासन के शुद्ध से युद्ध अभियान का साथ देते हुए करेली के खराब हुए गुड़ के जायके को संजोने और गुड़ किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिये उन्होंने इस पंचायत का आयोजन किया । निसन्देह किसानों की खुद की जागरूकता ही यहां के जायके को वापस लाने में सबसे अहम है ।
बाईट 01 - युवा किसान,करेली
Conclusion:गुड़ किसानों ने एक महापंचायत का आयोजन करेली कृषि मंडी में किया । जिसमें उन्होंने प्रशासन के शुद्ध से युद्ध अभियान का साथ देते हुए करेली के खराब हुए गुड़ के जायके को संजोने और गुड़ किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिये उन्होंने इस पंचायत का आयोजन किया । निसन्देह किसानों की खुद की जागरूकता ही यहां के जायके को वापस लाने में सबसे अहम है ।
बाईट 01 - युवा किसान,करेली
Conclusion:गुड़ किसानों ने एक महापंचायत का आयोजन करेली कृषि मंडी में किया । जिसमें उन्होंने प्रशासन के शुद्ध से युद्ध अभियान का साथ देते हुए करेली के खराब हुए गुड़ के जायके को संजोने और गुड़ किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिये उन्होंने इस पंचायत का आयोजन किया । निसन्देह किसानों की खुद की जागरूकता ही यहां के जायके को वापस लाने में सबसे अहम है ।
Last Updated : Oct 11, 2019, 10:42 AM IST