नरसिंहपुर। "अतिथि देवो भव" हमारे भारत की परंपरा है. लेकिन इस परंपरा के फेर में पड़कर कहीं आप ठगी का शिकार ना हो जाए. ऐसा ही कुछ इन दिनों शहर में देखने को मिल रहा है, जहां विदेशी जोड़ा ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा है.
अगर आपकी दुकान, होटल या पेट्रोल पंप पर कोई विदेशी नागरिक या विदेशी वेशभूषा में कोई शख्स नजर आए और उसके साथ एक महिला भी हो और आपसे फुटकर पैसे मांगने की पेशकश करें तो जरा सावधान रहें. कहीं वह ईरानी ठग जोड़ा न हो और देखते ही देखते आपके गल्ले में रखे रूपए पैसे को कुछ इस तरह उड़ा कर ले जाएंगे कि आपको पता ही नहीं चलेगा.
शहर में ऐसा ही एक ठग जोड़ा ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा है, जो पेट्रोल पंप तो कभी किसी की दुकान में जाकर उनसे 2 हजार के नोट के बदले फुटकर मांगने या फिर फुटकर के बदले 2 हजार का नोट मांगने के लिए आपसे निवेदन करेगा. जैसे ही आप उन्हें विदेशी नागरिक मानकर उनका अतिथि सत्कार करेंगे और उनके पैसे बदलेंगे, इस जोड़े की महिला सदस्य आपकी तरफ देख कर मुस्कुराएगी और देखते ही देखते आपके गल्ले में रखे रुपए को ये साफ कर देंगे.
ऐसा ही वारदात नरसिंहपुर में दो अलग-अलग थाने में हुआ है. पहली वारदात गोटेगांव सिमरिया के पेट्रोल पंप में इस ठग जोड़े ने की और पेट्रोल पंप के कर्मी से पैसे बदलते समय उसके 11 हजार गायब कर दिए. दूसरी वारदात इन्होंने गुप्ता आयरन स्टोर में की, जहां 2 हजार के नोट के बदले में फुटकर मांगने दुकान में घुसे और जैसे ही दुकान के बुजुर्ग दुकानदार उन्हें पैसे बदलने लगे, महिला मुस्कुराई और गल्ले में रखा पैसा साफ कर दिया.