ETV Bharat / state

नरसिंहपुर प्रशासन की पहल, जानकारी दो-इनाम पाओ

नरसिंहपुर का जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नई पहल शुरू की है. जिसके अंतर्गत जिले में कहीं भी कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन हो रहा हो, तो यह जानकारी कोई भी व्यक्ति प्रशासन को दे सकता है. इनाम देने वाले व्यक्ति को प्रशासन उचित इनाम देगा.

Initiative of Narsinghpur administration, get information reward
नरसिंहपुर प्रशासन की पहल, जानकारी दो-इनाम पाओ
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 8:37 AM IST

नरसिंहपुर। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और सतत निगरानी बनाये रखने की दृष्टि से जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 4 में 4 अप्रैल से आगामी आदेश तक कंट्रोल रूम बनाया गया है. कोविड- 19 गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों की सूचना कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 07792-230681 पर दी जा सकती है. सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा.

  • कंट्रोल रूम संचालन के लिए दल का गठन

अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर ने बताया कि इस कंट्रोल रूम के संचालन के लिए दल का गठन किया है. जिसमें सामाजिक न्याय और नि:शक्तजन कल्याण की उप-संचालक अंजना त्रिपाठी को कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी बनाया गया है. कंट्रोल रूम में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक नवीन कुशवाहा उद्योग महाप्रबंधक को प्रभारी बनाया गया है. उनका मोबाइल नंबर 9827331544 है. वहीं दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक सहायक संचालक उद्यानिकी आरएस शर्मा को प्रभारी बनाया गया है, उनका मोबाइल नंबर 9424300572 है.

बिना मास्क वाले लोगों को उज्जैन पुलिस भेज रही अस्थाई जेल, कोरोना संक्रमण रोकने की कोशिश

इसके साथ ही कंट्रोल रूम में सहायक अधिकारी और कर्मचारियों को भी नियुक्त किया गया है.

नरसिंहपुर। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और सतत निगरानी बनाये रखने की दृष्टि से जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 4 में 4 अप्रैल से आगामी आदेश तक कंट्रोल रूम बनाया गया है. कोविड- 19 गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों की सूचना कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 07792-230681 पर दी जा सकती है. सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा.

  • कंट्रोल रूम संचालन के लिए दल का गठन

अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर ने बताया कि इस कंट्रोल रूम के संचालन के लिए दल का गठन किया है. जिसमें सामाजिक न्याय और नि:शक्तजन कल्याण की उप-संचालक अंजना त्रिपाठी को कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी बनाया गया है. कंट्रोल रूम में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक नवीन कुशवाहा उद्योग महाप्रबंधक को प्रभारी बनाया गया है. उनका मोबाइल नंबर 9827331544 है. वहीं दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक सहायक संचालक उद्यानिकी आरएस शर्मा को प्रभारी बनाया गया है, उनका मोबाइल नंबर 9424300572 है.

बिना मास्क वाले लोगों को उज्जैन पुलिस भेज रही अस्थाई जेल, कोरोना संक्रमण रोकने की कोशिश

इसके साथ ही कंट्रोल रूम में सहायक अधिकारी और कर्मचारियों को भी नियुक्त किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.