नरसिंहपुर। शराब के तस्कर हर दिन तस्करी के लिए नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं. करेली पुलिस ने एक पिकअप वाहन को जब्त कर अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की है. पुलिस ने करेली बस्ती के पास बटेसरा मार्ग पर मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक वाहन से लाखों की अंग्रेजी शराब बरामद की है.
गौरतलब है कि ये शराब सब्जी के कैरेट में छुपाकर ले जाया जा रहा था. पुलिस के आने की सूचना मिलते ही गाड़ी का ड्राइवर और कंडक्टर दोनों मौके से फरार हो गए.पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.