नरसिंहपुर। जिले के बरमान इलाके में मंदिर की जमीन पर सालों से भू- माफिया अवैध कब्जा जमाए हुए हैं, कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कर्रवाई नहीं हुई. साधु-संतों के एक दल ने एक बार फिर से कलेक्ट्रेट पहुंच कर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. साथ ही जल्द से जल्द मंदिर की जमीन खाली करवाने की गुहार लगाई है.
जिले के बरमान कला में स्थित बड़ा मंदिर की जमीन पर कुछ लोग दुकान खोलकर व्यापार कर रहे हैं. साधु संतों का कहना है कि, बरमान कला के बड़ा मंदिर की जमीन पर कुछ गांव के ही लोग सालों से अवैध कब्जा जमाए हुए हैं और जगह भी खाली नहीं कर रहे हैं.
बड़ा देव मंदिर के ट्रस्ट के सदस्य जयराम दास त्यागी ने कहा कि, कुछ अवैध कब्जा धारी भगवान राम जानकी मंदिर की जगह पर वर्षों से कब्जा किए हुए हैं, उसे मुक्त कराया जाए, जिससे जो क्षति हो रही है उसकी पूर्ति हो सके.