नरसिंहपुर। पंचायत की जनसुनवाई में तेंदूखेड़ा नगर पंचायत के चावरपाठा विकासखंड के नैनबारा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाया है, ग्रामीणों का आरोप है कि कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना के निर्देश के बाद भी जनसुनवाई में ग्राम पंचायत सचिव मौजूद नहीं रहते हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत सचिव जन सुनवाई में मौजूद नहीं रहते हैं, सरपंच परसोत्तम मेहरा का कहना है कि सचिव शादी के लिए बाहर गए हैं, जबकि एसडीएम आरएस राजपूत का कहना है कि अगर ऐसा है तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी.