नरसिंहपुर। जिले के तेंदूखेड़ा में हुई अचानक बारिश के चलते समर्थन मूल्य पर खरीदा गया चना खराब हो गया है. क्षेत्र में शुक्रवार को झमाझम बारिश हुई. तेंदूखेड़ा मंडी में समर्थन मूल्य पर खरीदा गया चना बारिश के चलते भीग गया. समिति द्वारा चना तो खरीद लिया गया, लेकिन ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था से चना को वेयरहाउस पहुंचाया जा रहा है.
दरअसल तेंदूखेड़ा जिले में शुक्रवार को अचानक बारिश हो गई, जिसमें समर्थन मूल्य पर खरीदा गया चना भीग गया. बता दें कि चना खरीदने के बाद भी समिति ने इसके परिवहव को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की थी.
जिसके चलते खरीदा गया चना बाहर ही बोरियों में भरकर रखा गया था. समिति के अधिकारियों की लापरवाही के चलते सरकार को लाखों रूपए का नुकसान हुआ है. यह पहला मामला नहीं है, प्रदेश के अधिकांश खरीदी केंद्रों पर गेहूं-चना खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ है, जो बारिश में भीग रहा है.
इसके बावजूद भी न तो स्थानीय प्रशासन कोई कार्रवाई कर रहा है, न ही सरकार इसे लेकर कोई ठोस कदम उठा रही है. सरकार और प्रशासन के सुस्त रवैये के चलते अधिकारी भी लापरवाह नजर आ रहे हैं.