नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश में रक्षाबंधन मनाने जा रहा एक परिवार नरसिंहपुर के पास हादसे का शिकार हो गया, इस हादसे में परिवार के चारों सदस्यों पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई है. पूरा परिवार ट्रक के ऊपर बैठकर सफर कर रहा था. ट्रक के पलट जाने से यह हादसा हुआ.
देवास के सोनकच्छ के निवासी वीरेंद्र मिजाजी (35) अपनी पत्नी पूजा और दो बच्चों के साथ ट्रक पर सवार होकर जबलपुर जा रहे थे. वीरेंद्र की ससुराल जबलपुर में है और पूजा रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधने जा रही थीं. इस ट्रक में तेल के डिब्बे (कंटेनर) भरे हुए थे. यह ट्रक सोमवार की सुबह अनियंत्रित होकर नादनेर के करीब पलट गया.
-
नरसिंहपुर के गाडरवारा के पास ग्राम नादनेर के निकट हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मृत्यु होने का अत्यंत दुःखद समाचार मिला।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें और उनके परिजनों को इस असीम दुःख को सहने की शक्ति दें।
">नरसिंहपुर के गाडरवारा के पास ग्राम नादनेर के निकट हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मृत्यु होने का अत्यंत दुःखद समाचार मिला।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 3, 2020
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें और उनके परिजनों को इस असीम दुःख को सहने की शक्ति दें।नरसिंहपुर के गाडरवारा के पास ग्राम नादनेर के निकट हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मृत्यु होने का अत्यंत दुःखद समाचार मिला।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 3, 2020
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें और उनके परिजनों को इस असीम दुःख को सहने की शक्ति दें।
ट्रक पलटने से परिवार के चारों सदस्य तेल के कंटेनरों में दब गए जिससे उनकी मौत हो गई. ट्रक के चालक को कोई चोट नहीं आई है. जिले में रक्षाबंधन पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है, जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे को लेकर दुख जताया है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टवीट कर लिखा है कि नरसिंहपुर के गाडरवारा के पास ग्राम नादनेर के निकट हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मृत्यु होने का अत्यंत दुःखद समाचार मिला. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें और उनके परिजनों को इस असीम दुःख को सहने की शक्ति दें.