नरसिंहपुर। जिले में कोरोना योद्धाओं का हौसला अफजाई करने पूर्व मंत्री और नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह गोटेगांव थाने पहुंचे, जहां उन्होंने खाकी कोरोना योद्धाओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.
कोरोना के खिलाफ युद्ध में पुलिस की विशेष भूमिका
इस मौके पर विधायक जालम सिंह पटेल ने कहा कि, कोरोना के खिलाफ युद्ध में पुलिस की विशेष भूमिका रही है. पूरी जनता को घरों के अंदर रखना और स्वयं 24 घंटे मैदान और सड़क में रहकर जनता तक सुख सुविधाएं पहुंचाना और अपने दायित्वों का निर्वाहन बखूबी पुलिस ने किया है. तमाम पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारियों का धन्यवाद करते हुए अंग वस्त्र देकर से उनका सम्मान भी किया.
कोरोना योद्धाओं को किया जाएगा पुरस्कृत
पूर्व मंत्री ने कहा कि, अगर कोई पुलिसकर्मियों को व्यक्तिगत समस्या है, तो वे मुझे सूचित करें, उनकी समस्या का निराकरण तुरंत कराया जाएगा, कोरोना पॉजिटिव एनएसए के आरोपी जावेद खान के मामले में पटेल ने कहा कि, नरसिंहपुर पुलिस की मुस्तैदी के कारण जावेद खान को पुलिस पकड़ पाई है.
जिले की प्रशासनिक व्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी और कहा है कि, जावेद खान को पकड़ने वाली टीम को नरसिंहपुर कलेक्टर द्वारा 11-11 हजार रुपए देकर प्रत्येक सदस्य को पुरस्कृत किया जाएगा.