नरसिंहपुर। जिले के तेन्दूखेड़ा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला जलाया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री रहते हुए कमलनाथ ने चीन के माल के आयात शुल्क में भारी कटौती कर भारतीय कुटीर, लघु उद्योगों और व्यापार को चौपट किया था.
बीजेपी ने चीन में निर्मित होने वाली सामग्री का बहिष्कार करते हुए उनका भी दहन किया. साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भ्रष्टाचार के कई आरोप भी लगाए. इस दौरान कई बीजेपी कार्यकर्ता और बीजेपी युवा मोर्चा कार्यकर्ता शामिल हुए. बता दें कि मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनावों के पहले सियासत गरमा गई है. रविवार को नरसिंहपुर समेत पूरे प्रदेश में भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया है.