नरसिंहपुर। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. दिग्विजय सिंह का कहना है कि मुझे इस बात का गहरा दुख हुआ है कि मेरे सहयोगी और मेरे मित्र अजीत जोगी का निधन हो गया है.
नरसिंहपुर प्रवास पर पहुंचे दिग्विजय सिंह का कहना है कि अजीत जोगी काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. कुछ दिन पहले ही उनकी बात अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी से हुई थी. मैं उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले और परिवार को दुख सहने की शक्ति दें. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मेरे उनसे गहरे और निकट संबंध थे. वो बहुत ही सुलझे हुए व्यक्ति थे, वो जनता के बीच में रहने वाले कुशल प्रशासक थे.
छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का आज निधन हो गया. हार्ट अटैक आने पर उन्हें 9 मई को रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया था. आज जोगी को तीसरी बार दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जोगी के निधन के बाद मध्यप्रदेश में भी शोक की लहर है.