नरसिंहपुर। जिले के सालेचौका में आने वाले सहावन गांव में एक किसान के खेत में अजगर देखा गया, अजगर करीब 12 से 15 फीट लंबा का था जिसे देखकर किसानों के पैरों तले जमीन खिसक गई. किसानों ने खेत में अजगर देखे जान की सूचना तत्काल वन विभाग को दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को पकड़कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.
इस विशालकाय अजगर को देख किसान और आसपास के लोग डरे और सहमे हुए थे. अजगर के पकड़े जाने के बाद किसानों ने राहत की सांस ली. वन विभाग गाडरवारा की टीम ने साथ में लाएं पिंजरे में अजगर को बंद करके जंगल में छोड़ा है. वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि इस तरह का कोई भी वन्य जीव खेत या गांव में दिखने पर तुरंत वन विभाग को सूचना दें ताकि उस जीव को सुरक्षित तरीके से जंगलों में छोड़ा जा सके. बता दें कि अक्सर ग्रामीण अंचलों में वन्य जीव के गांव या कार्यस्थल जैसे खेत, खलियान और बगीचे में आने पर स्थानीय लोगों द्वारा ही मार दिया जाता है, जो कि कानूनन गलत होता है.
किसानों ने बताया बड़े लंबे समय से यह विशालकाय अजगर खेतों में घूमते हुए किसानों को दिखाई दे रहा था, जिसके कारण खेतों में काम करने वाले किसानों को डर बना रहता था. रविवार को जब अजगर खुले खेत में घूमता हुआ दिखाई दिया तो लोगों ने तत्काल वन विभाग की टीम को सूचना दी, जिस पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग गाडरवारा की टीम ने अजगर का रेस्क्यू का उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया.