नरसिंहपुर। गाडरवारा के ग्राम मऊ में तेंदुआ का रेस्क्यू किया गया. सिवनी पंच पार्क की रेस्क्यू टीम कल से ही तेंदुए को पकड़ने की कोशिश कर रही थी, जिसे आज टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया है.
बताया जा रहा है कि तेंदुए के आतंक से पिछले गई दिनों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल था, जिसके चलते लोगों ने घरों से निकलना बंद कर इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद से वन विभाग लगातार तेंदुए को पकड़ने की कोशिश करने में लगा हुआ था. आखिरकार तेंदुए को पकड़ने में विभाग को सफलता मिली.