नरसिंहपुर। गोटेगांव नगर के तहसील कार्यालय में शुक्रवार की दोपहर को हुई दो पक्षोंं में विवाद के बाद फायरिंग हो गई. घटना के बाद तहसील परिसर में पूरी तरह से सन्नाटा छा गया और पुलिस थाना के बाहर लोगों की भीड़ रोकने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया. तहसीलदार पंकज मिश्रा ने बताया है कि चंदली व मालीवाड़ा गांव के लोगों के नाम मतदाता सूची में काटने व जोड़ने की सुनवाई आज थी और उसी को लेकर दो पक्षों में विवाद व फायरिंग हो गई. जिसकी बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
मुरैना आरटीओ की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 54 वाहनों से वसूला जुर्माना
गोटेगांव तहसील कार्यालय परिसर में कथित तौर पर गोली चलने की घटना सामने आई है. गोटेगांव तहसीलदार पंकज मिश्रा ने घटना के संबंध में जानकारी दी. पुलिस का कहना है कि अभी तक इस मामले में कोई शिकायतकर्ता सामने नहीं आया है और न ही गोली चलने के साक्ष्य मिले हैं. फिलहाल पुलिस बारीकी से जांच में जुटी है.