नरसिंहपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर वेद प्रकाश ने कोरोना की रोकथाम के लिए अधिकारियों को कोरोना प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाए. साथ ही जागरूकता बढ़ाई जाए. वहीं, जिले के 8 नगरीय निकायों में करीब 567 लोगों में मास्क वितरण किया गया है. वहीं, मास्क नहीं लगाने वाले 299 व्यक्तियों पर 29 हजार 550 रूपए का जुर्माना लगाया गया है.
कोरोना संक्रमित डॉक्टर मरीजों का कर रहा था इलाज, FIR दर्ज
मास्क नहीं लगाने पर नगरीय निकाय क्षेत्र नरसिंहपुर में 15 व्यक्तियों पर 1500 रूपए, गाडरवारा में 12 व्यक्तियों पर 1200 रूपए, करेली में 8 व्यक्तियों पर 850 रूपए, गोटेगांव में 9 व्यक्तियों 950 रूपए, तेंदूखेड़ा में 18 व्यक्तियों पर 1550 रूपए, चीचली में 5 व्यक्तियों पर 500 रूपए, सांईखेड़ा में 11 व्यक्तियों पर 1100 रूपए और सालीचौका में 5 व्यक्तियों 300 रूपए का जुर्माना लगाया गया है. इसी प्रकार पुलिस द्वारा 216 व्यक्तियों पर 21 हजार 600 रूपए का जुर्माना लगाया गया है. इसके साथ ही गोटेगांव में 3 दुकानें सील कर 2 हजार रूपये का जुर्माना कोरोना कर्फ्यू गाइडलाइन के उल्लंघन पर लगाया गया है.