नरसिंहपुर। शहर के काछी मोहल्ले में रहने वाले एक पिता और उसके 19 साल के बेटे के बीच शराब पीने की बात को लेकर हुए विवाद के बाद दोनों ने खुदकुशी कर ली. पिता ने रेलवे ट्रैक पर कटकर आत्महत्या की, तो वहीं बेटे ने घर के पास बने कुएं में कूदकर मौत को गले लगा लिया.
इस घटना की जानकारी मिलते ही दो बेटियों ने भी आत्महत्या का प्रयास किया. जिन्हें वक्त रहते पुलिस और पड़ोस में रहने वाले लोगों ने रोक लिया. बताया जा रहा है कि पिता के शराब पीकर घर पहुंचने के बाद बेटे से विवाद हो गया. इस बात को लेकर पिता घर से निकल गया और पुलिस को कपूरी रेलवे गेट के पास रेलवे ट्रेक पर उसका शव मिला.
नरसिंहपुर पुलिस जब मृतक के घर जांच करने पहुंची, तो बेटे का शव भी घर के बने कुएं में मिला. पुलिस ने जब इस मामले की जानकारी हासिल की तो पता चला कि, 8 साल पहले मृतक की पत्नी ने भी जहर खाकर आत्महत्या कर की थी. इस तरह परिवार में हो रही आत्महत्या की घटनाओं से लोगों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.
कोतवाली थाना प्रभारी अजय सनकत ने बताया की, बारीकी से जांच करने के बाद और पड़ोसियों से पूछताछ के बाद पता चला कि, परिवार में पिता के शराब पीने को लेकर परिजनों के बीच कहासुनी हुई थी. जिसके बाद वे घर से बाहर निकल गया था और रेल लाइन पर उसका शव मिला था. वहीं पिता को ढूंढने निकला बेटा भी घर नहीं लौटा और शाम को कुंए में उसका शव मिला.