नरसिंहपुर। जिले के गोटेगांव क्षेत्र में किसानों को पर्याप्त मात्रा और समय पर यूरिया नहीं मिल पा रहा है, जिसकी वजह से किसान बेहद परेशान हैं. यूरिया और पानी के लिए किसान वेयर हाउस में सुबह से लाइन में खड़े है, लेकिन फिर भी पर्याप्त मात्रा में यूरिया नहीं मिल पा रहा है.
औने-पौने दामों पर मिल रहा यूरिया
इस समय गेहूं के बीज की बुवाई के लिए यूरिया की सख्त आवश्यकता है, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के चलते किसानों को यूरिया मुहैया नहीं करवा पा रहा है. वहीं बाजारों में किसानों को औने-पौने दामों पर यूरिया खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
यूरिया वितरण केंद्र के प्रभारी एसके झा ने बताया कि, कलेक्टर का आदेश है कि यहां वेयर हाउस से 30 परसेंट नकद में यूरिया बांटा जाएगा. साथ ही 70 परसेंट यूरिया समितियों के माध्यम से बांटा जाएगा. अगर समितियों के जरिए यूरिया की नकद बिक्री होती है, तो किसानों को समस्या नहीं आएगी, लेकिन समिति प्रबंधक उन्हीं किसानों को यूरिया वितरण कर रहे हैं, जिनके पास सहकारिता बैंक के केसीसी खाते हैं. ऐसे में कई किसानों के पास खाते नहीं है, जिसके चलते उनके सामने समस्या उत्पन्न हो रही है.
पढ़े: जबलपुर से नरसिंहपुर हो रही यूरिया खाद की कालाबाजारी, तहसीलदार ने की कार्रवाई
पीड़ित किसानों ने बताया कि, किसान जब नकद में यूरिया लेना चाहता है, तो सरकार नकद में यूरिया क्यों नहीं दे रही है. सरकार जानबूझकर कर्ज लेने के लिए बाध्य कर रही है. किसानों का कहना है कि अगर हमारा खाता दूसरे बैंक में है, तो हमें यूरिया नहीं मिलेगा. सहकारिता बैंक में अगर हमारा केसीसी खाता है, तभी यूरिया प्रदान होगा.
कई किसान 5 दिनों से यूरिया लेने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं, लेकिन उन्हें यूरिया नहीं मिल पा रही है. किसान बताते हैं कि वेयर हॉउस से सिर्फ 30 परसेंट नकद में यूरिया वितरण किया जाएगा. बाकी 70 परसेंट यूरिया समितियों के माध्यम से बांटा जाएगा. अब हमारे खाते सहकारिता बैंक में नहीं है, जिससे काफी समय लग जाएगा. ऐसे में प्रशासन को व्यवस्था सुधारनी चाहिए.