नरसिंहपुर। जिले के बरमान घाट पर मकर संक्रांति के मौके पर लगने वाले प्रसिद्ध ब्राह्मण घाट मेले का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, वित्त मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री तरुण भनोत सहित कई मंत्री व अन्य लोग मौजूद रहे.
ये मेला जबलपुर से करीब 125 किलोमीटर दूर नरसिंहपुर जिले में करेली-सागर मार्ग पर आयोजित होता है, जिसकी कीर्ति दूर-दूर तक फैली है. ये महाकौशल, विंध्य व बुंदेलखंड के अलावा महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश व अन्य राज्यों से आए लोग मौजूदगी दर्ज कराते हैं. नर्मदा किनारे बरमान घाट पर लगने वाले कई रीति-रीवाजों का संगम करीब एक महीने तक चलता है.
बरमान मेले का महत्व नर्मदा नदी की वजह से भी है. स्कंद पुराण में उल्लेख है कि ब्रह्मा ने नर्मदा तट के सौंदर्य से अभिभूत होकर यहां तप किया था, इस वजह से ये ब्रह्मांड घाट कहलाया. समय के साथ ब्रह्मांड घाट का अपभ्रंश बरमान हो गया.