ETV Bharat / state

आजादी के 74 साल बाद भी 'एक बूंद' पानी है इनकी प्यास! - नरसिंहपुर न्यूज

आजादी के 74 साल बाद भी ग्राम पंचायत ढीलवार में पानी की समस्या बनी हुई है. ग्रामीणों को 2 किलोमीटर दूर से पानी की व्यवस्था करनी पड़ती है.

Water problem
पानी की समस्या
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 4:26 AM IST

Updated : Apr 13, 2021, 10:49 AM IST

नरसिंहपुर। एक ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार गांव-गांव, घर-घर पानी पहुंचाने के लिए कई योजनाएं चला रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत ढीलवार के रहवासियों को पानी की योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. तेंदूखेड़ा तहसील की ग्राम पंचायत ढीलवार के रहवासी बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं.

बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे ग्रामवासी
  • आजादी के बाद से ही नहीं व्यवस्था

दरअसल ग्राम पंचायत ढीलवार राजा डेलन शाह नरवर शाह की वह धरा है, जिन्होंने अपने प्राण न्योंछावर कर इस क्षेत्र पर अंग्रेजों को शासन नहीं करने दिया. उसी धरा पर आज आजादी के 74 साल हो गए लेकिन ग्राम पंचायत ढीलवार में पानी की कोई व्यवस्था नहीं हो पाई है. रहवासियों का कहना है कि हम अपनी पूरी जिंदगी पानी की जंग लड़े, लेकिन आज तक कोई व्यवस्था नहीं हो पाई. हमारे क्षेत्र में पानी की व्यवस्था ना होने से हमारे बच्चों का भविष्य अंधकार में है. लड़की वाले इस क्षेत्र में शादी नहीं करते, क्योंकि गर्मी के समय यहां हैंडपंपों से पानी नहीं निकलता.

पानी पर रार! बोरिंग को लेकर कांग्रेस-बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प

  • 2 किलोमीटर दूर से पानी लाने के लिए मजबूर

जैसे तैसे प्रशासन ने समस्या के निराकरण के लिए 1 करोड़ 6 लाख की लागत से एक तालाब का निर्माण कराया था, लेकिन वह तालाब भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. उस तालाब में एक बूंद पानी नहीं बचा. गर्मी के मौसम में ग्रामीणों को पानी की व्यवस्था करने के लिए 2 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है.

नरसिंहपुर। एक ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार गांव-गांव, घर-घर पानी पहुंचाने के लिए कई योजनाएं चला रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत ढीलवार के रहवासियों को पानी की योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. तेंदूखेड़ा तहसील की ग्राम पंचायत ढीलवार के रहवासी बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं.

बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे ग्रामवासी
  • आजादी के बाद से ही नहीं व्यवस्था

दरअसल ग्राम पंचायत ढीलवार राजा डेलन शाह नरवर शाह की वह धरा है, जिन्होंने अपने प्राण न्योंछावर कर इस क्षेत्र पर अंग्रेजों को शासन नहीं करने दिया. उसी धरा पर आज आजादी के 74 साल हो गए लेकिन ग्राम पंचायत ढीलवार में पानी की कोई व्यवस्था नहीं हो पाई है. रहवासियों का कहना है कि हम अपनी पूरी जिंदगी पानी की जंग लड़े, लेकिन आज तक कोई व्यवस्था नहीं हो पाई. हमारे क्षेत्र में पानी की व्यवस्था ना होने से हमारे बच्चों का भविष्य अंधकार में है. लड़की वाले इस क्षेत्र में शादी नहीं करते, क्योंकि गर्मी के समय यहां हैंडपंपों से पानी नहीं निकलता.

पानी पर रार! बोरिंग को लेकर कांग्रेस-बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प

  • 2 किलोमीटर दूर से पानी लाने के लिए मजबूर

जैसे तैसे प्रशासन ने समस्या के निराकरण के लिए 1 करोड़ 6 लाख की लागत से एक तालाब का निर्माण कराया था, लेकिन वह तालाब भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. उस तालाब में एक बूंद पानी नहीं बचा. गर्मी के मौसम में ग्रामीणों को पानी की व्यवस्था करने के लिए 2 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है.

Last Updated : Apr 13, 2021, 10:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.