ETV Bharat / state

ग्राम पंचायत सचिव के घर पर पड़ा छापा, आय से अधिक संपत्ति का मामला - सचिव के घर छापामार कार्रवाई

नरसिंहपुर के गाडरवारा तहसील स्थित बरहटा गांव में EOW और लोकायुक्त की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की. टीम ने ग्राम पंचायत सचिव भागचंद कौरव के घर आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापा मारा.

ग्राम पंचायत सचिव के घर छापा
author img

By

Published : Jun 20, 2019, 5:08 PM IST

नरसिंहपुर। गाडरवारा तहसील स्थित जनपद चीचली के चोर बरहटा गांव में EOW और लोकायुक्त की टीम ने ग्राम पंचायत सचिव भागचंद कौरव के घर पर छापेमार कार्रवाई की. EOW की टीम ने आय से ज्यादा संपत्ति होने की सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की. अधिकारियों ने सचिव पर एफआईआर दर्ज की.

ग्राम पंचायत सचिव के घर छापा


ग्राम पंचायत हीरापुर के सचिव भागचंद कौरव के खिलाफ विभागीय अनियमितता की शिकायत दर्ज की गई थी. विभागीय नेता की शिकायत सही पाए जाने पर ईओडब्ल्यू की टीम ने अनियमितताओं के साथ-साथ आय से ज्यादा संपत्ति रखने के मामले में भी जांच की. सुबह से लोकायुक्त की टीम सचिव के घर पर कार्रवाई कर रही है.


वहीं इस मामले में ईओडब्ल्यू के अधिकारी शशि मसकोले का कहना है कि शिकायत मिलने पर टीम ने सचिव भागचंद कौरव के घर छापेमार कार्रवाई की. बता दें कि ग्राम पंचायत सचिव भागचंद कौरव के घर EOW और लोकायुक्त की 52 सदस्यीय टीम जांच कर रही है.

नरसिंहपुर। गाडरवारा तहसील स्थित जनपद चीचली के चोर बरहटा गांव में EOW और लोकायुक्त की टीम ने ग्राम पंचायत सचिव भागचंद कौरव के घर पर छापेमार कार्रवाई की. EOW की टीम ने आय से ज्यादा संपत्ति होने की सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की. अधिकारियों ने सचिव पर एफआईआर दर्ज की.

ग्राम पंचायत सचिव के घर छापा


ग्राम पंचायत हीरापुर के सचिव भागचंद कौरव के खिलाफ विभागीय अनियमितता की शिकायत दर्ज की गई थी. विभागीय नेता की शिकायत सही पाए जाने पर ईओडब्ल्यू की टीम ने अनियमितताओं के साथ-साथ आय से ज्यादा संपत्ति रखने के मामले में भी जांच की. सुबह से लोकायुक्त की टीम सचिव के घर पर कार्रवाई कर रही है.


वहीं इस मामले में ईओडब्ल्यू के अधिकारी शशि मसकोले का कहना है कि शिकायत मिलने पर टीम ने सचिव भागचंद कौरव के घर छापेमार कार्रवाई की. बता दें कि ग्राम पंचायत सचिव भागचंद कौरव के घर EOW और लोकायुक्त की 52 सदस्यीय टीम जांच कर रही है.

Intro:जिला नरसिंहपुर तहसील गाडरवारा

जनपद चीचली के चोर बरहटा ग्राम पंचायत सचिब भागबेन्द्र कौरब के आवास पर eow के अधिकारियों ने छापा मारकर आय से अधिक संपत्ति रखने मैं जांच की गई जिस पर सचिव दोषी पाया गया सचिव के पर एफ आई आर दर्ज की गई ...Body:एंकर- नरसिंहपुर जिले की  ग्राम हीरापुर पंचायत सचिव भागचंद कौरव के घर पर आर्थिक अपराध अन्वेषण एव लोकायुक्त का छापा 52 सदस्यीय टीम कर रही है जांच आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर कार्यवाही अभी जारी है 

जनपद चीचली का मामला मामला

वही  लोकायत  अधिकारी के अनुसार  यह ग्राम पंचायत हीरापुर के सचिव हैं है उन पर विभागीय नेता की शिकायत की सही पाए जाने पर उनके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है इनकी जमीन और अन्य प्रॉपर्टी की भी जांच की गई है दोषी पाए जाने पर अपराध पंजीबद्ध हुआ है   ।

वीओ-लगातार सुबह 8 बजे से लगभग  दो बजे तक लोकायुक्त की टीम सचिव के घर पर दस्तावेज खबर दे रहे गाडावारा रेस्ट हाउस मैं लंच पर आए हुए कुछ अधिकारियों ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया बताया कि उक्त  सचिव की शिकायत पर जांच दल आया हुआ लेकिन कैमरे से बचते हुए जांच आए हुए अधिकारियों ने अभी इसका खुलासा नहीं किया किसके पास कितने आय से अधिक संपत्ति पाई गई वहीं लंच के बाद फिर से जांच टीम सचिव के घर पहुंच चुकी है ,

वाइट 01-शशि मसकोले eow . लीड अधिकारीConclusion:सचिव की शिकायत पर जांच दल आया हुआ लेकिन कैमरे से बचते हुए जांच आए हुए अधिकारियों ने अभी इसका खुलासा नहीं किया किसके पास कितने आय से अधिक संपत्ति पाई गई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.