ETV Bharat / state

40 हजार किमी की साइकिल यात्रा पर तमिलनाडु के राजन, MP पहुंच पर्यावरण बचाने का दिया संदेश - नरसिंहपुर समाचार

तमिलनाडु के सेलम में रहने वाले रसे राजन 40 हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा पर निकले हैं. उनका मकसद स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करना है. इस दौरान वे देश के सभी राज्यों की यात्रा करेंगे.

साइकिल यात्रा के जरिए जागरूकता की मुहिम
author img

By

Published : Oct 15, 2019, 9:59 AM IST

Updated : Oct 15, 2019, 11:02 AM IST

नरसिंहपुर। पर्यावरण संरक्षण और स्वस्थ जीवन के लिए तमिलनाडु के रहने वाले रसे राजन की संदेश यात्रा नरसिंहपुर पहुंची. राजन "सायकल चलाओ मधुमेह भगाओ" 'सायकिल चलाओ पेट्रोल डीजल बचाओ' 'सायकल चलाओ स्वास्थ्य बनाओ' जैसे संदेशों के साथ तमिलनाडु से कश्मीर तक के अपने 40 हजार किलोमीटर की यात्रा पर निकले हैं. नरसिंहपुर पहुंचे राजन ने तिरंगे को सीने से लगाते हुए बड़े ही गर्व से कहा कि पर्यावरण को बचाना है तो यह संदेश घर-घर पहुंचाना है.

साइकिल यात्रा के जरिए जागरूकता की मुहिम

रसे राजन रास्ते में पड़ने वाले हर जिले से गुजरते हुए शासकीय कार्यालयों, सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. राजन स्कूलों में जाकर बच्चों को सायकिल चलाने के फायदे के बारे में भी बताते हैं और लोगों को पर्यावरण प्रदूषित होने से बचाने के लिए जागरूक करते हैं. राजन की ये मुहिम 2017 से चली आ रही है, वे अभी तक 25 हजार किलोमीटर का सफर साइकिल से तय कर चुके हैं.

रसे राजन कहते हैं कि मधुमेह जैसी घातक बीमारी से बचने के लिए सबसे अच्छा तरीका साइकिलिंग ही है. यदि हर व्यक्ति रोज कम से कम 5 किलोमीटर साइकिल चलाए, तो इससे न केवल वह इस बीमारी से हमेशा दूर रहेगा, बल्कि पेट्रोल-डीजल जैसे ईंधन की भी बचत होगी और सबसे बड़ा फायदा पर्यावरण का संरक्षण होगा.

नरसिंहपुर। पर्यावरण संरक्षण और स्वस्थ जीवन के लिए तमिलनाडु के रहने वाले रसे राजन की संदेश यात्रा नरसिंहपुर पहुंची. राजन "सायकल चलाओ मधुमेह भगाओ" 'सायकिल चलाओ पेट्रोल डीजल बचाओ' 'सायकल चलाओ स्वास्थ्य बनाओ' जैसे संदेशों के साथ तमिलनाडु से कश्मीर तक के अपने 40 हजार किलोमीटर की यात्रा पर निकले हैं. नरसिंहपुर पहुंचे राजन ने तिरंगे को सीने से लगाते हुए बड़े ही गर्व से कहा कि पर्यावरण को बचाना है तो यह संदेश घर-घर पहुंचाना है.

साइकिल यात्रा के जरिए जागरूकता की मुहिम

रसे राजन रास्ते में पड़ने वाले हर जिले से गुजरते हुए शासकीय कार्यालयों, सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. राजन स्कूलों में जाकर बच्चों को सायकिल चलाने के फायदे के बारे में भी बताते हैं और लोगों को पर्यावरण प्रदूषित होने से बचाने के लिए जागरूक करते हैं. राजन की ये मुहिम 2017 से चली आ रही है, वे अभी तक 25 हजार किलोमीटर का सफर साइकिल से तय कर चुके हैं.

रसे राजन कहते हैं कि मधुमेह जैसी घातक बीमारी से बचने के लिए सबसे अच्छा तरीका साइकिलिंग ही है. यदि हर व्यक्ति रोज कम से कम 5 किलोमीटर साइकिल चलाए, तो इससे न केवल वह इस बीमारी से हमेशा दूर रहेगा, बल्कि पेट्रोल-डीजल जैसे ईंधन की भी बचत होगी और सबसे बड़ा फायदा पर्यावरण का संरक्षण होगा.

Intro:तमिलनाडु के सेलम में रहने वाले रसे राजन नामक युवक से पर्यावरण बचाने एंव स्वस्थ के प्रति जागरूक करने अनोखी मुहिम छेड़ रखी है वह लोगो को जागरूक करने
पर्यावरण बचाओ संदेश यात्रा एंव साईकिल चलाओ मधुमेह भगाओ संदेश के साथ 40 हजार किलोमीटर की यात्रा तय कर कन्याकुमारी से कश्मीर तक इस संदेश को साईकिल से हर जिले से गुजरते हुए शासकीय कार्यालयों ,सार्वजनिक स्थल में लोगों को जागरूक कर रहे हैBody:-तमिलनाडु के सेलम में रहने वाले रसे राजन नामक युवक से पर्यावरण बचाने एंव स्वस्थ के प्रति जागरूक करने अनोखी मुहिम छेड़ रखी है वह लोगो को जागरूक करने
पर्यावरण बचाओ संदेश यात्रा एंव साईकिल चलाओ मधुमेह भगाओ संदेश के साथ 40 हजार किलोमीटर की यात्रा तय कर कन्याकुमारी से कश्मीर तक इस संदेश को साईकिल से हर जिले से गुजरते हुए शासकीय कार्यालयों ,सार्वजनिक स्थल में लोगों को जागरूक कर रहे है साथ ही रास्ते में पड़ने वाले हर स्कूलों में जाकर स्कूली बच्चो को सायकिल चलने से कैसे हमेशा के लिए बीमारियों से बचा जा सकता है और पर्यावरण प्रदूषित होने से बचाया जा सकता इसका भी पाठ पढ़ाते है रसे राजन पर्यावरण बचाने की इस मुहिम को 2017 से छेड़े हुए है और अब तक 25 हजार किलोमीटर का सफर सायकिल से तय कर लाखो लोगो को सायकिल चलाओ पेट्रोल डीजल बचाओ और स्वास्थ्य बनाओ का संदेश दे चुके है वहीं वह साईकिल चलाने के फायदे बताए हुए लोगों को यह भी समझाते है की रोजाना 5 किलोमीटर रोज साईकिल चलाओ और स्वास्थ्य निरोगी जीवन पाओ रसे राजन कहते है की मधुमेह जैसी घातक बीमारी को आने से पहले ही रोकने का सबसे अच्छा तरीका साइकिलिंग ही है यदि हर व्यक्ति रोज कम से कम 5 किलोमीटर सायकिल चलाएं तो इससे न केवल वह इस बीमारी से हमेशा दूर रहेगा बल्कि पेट्रोल डीजल जैसे ईधन की बचत भी होगी और सबसे बड़ा फायदा पर्यावरण का संरक्षण होगा , पर्यावरण बचाने की उनकी पूरी यात्रा 40 हजार किलोमीटर में जाकर ख़तम होगी, पर्यावरण बचाओ सायकिल यात्रा को लेकर नरसिंहपुर पहुंचे सेलम के राजन ने तिरंगे को सीने से लगाते हुए बड़े ही गर्व से कहा कि पर्यावरण को यदि बचाना है तो यह संदेश घर घर पहुंचना है


बाइट 01 - रसे राजन , पर्यावरण प्रेमी एंव संदेश यात्री


बाइट 02 - रसे राजन , पर्यावरण प्रेमी एंव संदेश यात्रीConclusion:यदि हर व्यक्ति रोज कम से कम 5 किलोमीटर सायकिल चलाएं तो इससे न केवल वह इस बीमारी से हमेशा दूर रहेगा बल्कि पेट्रोल डीजल जैसे ईधन की बचत भी होगी और सबसे बड़ा फायदा पर्यावरण का संरक्षण होगा , पर्यावरण बचाने की उनकी पूरी यात्रा 40 हजार किलोमीटर में जाकर ख़तम होगी, पर्यावरण बचाओ सायकिल यात्रा को लेकर नरसिंहपुर पहुंचे सेलम के राजन ने तिरंगे को सीने से लगाते हुए बड़े ही गर्व से कहा कि पर्यावरण को यदि बचाना है तो यह संदेश घर घर पहुंचना है

Last Updated : Oct 15, 2019, 11:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.