ETV Bharat / state

नरसिंहपुर के गुटौरी पावर हाउस की बिजली सप्लाई ठप, शराब के नशे में धुत लाइनमैन - वंशिका शुगरमिल

नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा तहसील की गुटौरी पावर हाउस की बिजली सप्लाई लगातार दो दिनों से ठप है, बताया जा रहा है इसकी वजह लाइनमैन का शराब के नशे में धुत होना है. जिसके खिलाफ स्थानीय लोगों ने कार्रवाई की मांग की है.

33kv power supply stopped for two consecutive days, line man got drunk
33kv की बिजली सप्लाई लगातार दो दिन से बंद, नशे में धुत मिला लाइन मैन
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 4:09 PM IST

नरसिंहपुर। तेंदूखेड़ा तहसील के गुटौरी पावर हाउस की बिजली सप्लाई पिछले 2 दिनों से ठप है. खमरिया सब स्टेशन से सप्लाई शुरु की गई थी, लेकिन रविवार को शाम 5 बजे से गुटौरी पावर हाउस की सप्लाई बंद हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, दोनों ही दिन लाइनमैन कालूराम कुशवाहा शराब के नशे में धुत पड़ा रहा. जिसकी शिकायत विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल फोन पर की गई, संबंधित विभाग के आला अधिकारियों से इस मामले में कार्रवाई की मांग की गई है.

गुटौरी पावर हाउस से वंशिका शुगरमिल सहित 12 गांव की विद्युत सप्लाई ठप थी, लाइनमैन शराब के नशे में धुत था. लाइनमैन कालूराम कुशवाहा पर अलग अलग धाराओं में कार्रवाई की मांग की गई है, कोरोना महामारी के समय जनता के आक्रोश को ध्यान में रखते हुए लाइन मैन पर कार्रवाई की मांग की जा रही है.

नरसिंहपुर। तेंदूखेड़ा तहसील के गुटौरी पावर हाउस की बिजली सप्लाई पिछले 2 दिनों से ठप है. खमरिया सब स्टेशन से सप्लाई शुरु की गई थी, लेकिन रविवार को शाम 5 बजे से गुटौरी पावर हाउस की सप्लाई बंद हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, दोनों ही दिन लाइनमैन कालूराम कुशवाहा शराब के नशे में धुत पड़ा रहा. जिसकी शिकायत विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल फोन पर की गई, संबंधित विभाग के आला अधिकारियों से इस मामले में कार्रवाई की मांग की गई है.

गुटौरी पावर हाउस से वंशिका शुगरमिल सहित 12 गांव की विद्युत सप्लाई ठप थी, लाइनमैन शराब के नशे में धुत था. लाइनमैन कालूराम कुशवाहा पर अलग अलग धाराओं में कार्रवाई की मांग की गई है, कोरोना महामारी के समय जनता के आक्रोश को ध्यान में रखते हुए लाइन मैन पर कार्रवाई की मांग की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.