नरसिंहपुर। सड़क निर्माण के दौरान ग्रेडर मशीन की चपेट में आने से इंजीनियर की मौत हो गई. हादसा नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा के NH12 का बताया जा रहा है. काम के दौरान ग्रेडर मशीन के चालक की बड़ी लापरवाही के कारण ग्रेडर मशीन इंजीनियर के ऊपर से निकल गई. जिससे उसने मौके पर दम तोड़ दिया.
जांच अधिकारी जीवनलाल पटेल ने बताया कि ने बताया कि काम के दौरान ग्रेडर मशीन चल रही थी, इसी दौरान चालक की लापरवाही से ग्रेडर मशीन की चपेट में आने से इंजीनियर की दर्दनाक मौत हो गई.
पुलिस ने लापरवाही बरतने वाले चालक को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरु कर दी है.