नरसिंहपुर। जिले के सदर मंडिया मानस भवन में लघु वेतन कर्मचारी संघ का जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ. इस दौरान संघ के प्रांत अध्यक्ष महेंद्र शर्मा ने संघ के समस्त कर्मचारियों को संबोधित किया.
महेंद्र शर्मा ने कहा कि अधिवेशन की पिछली बैठक प्रशासन की उपस्थिति में मंत्रालय में की गई थी, जिसमें मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ ने 13 सूत्री मांगों को लेकर मांग पत्र एवं ज्ञापन सौंपा था. जिसके सरकार ने मांगो का जल्द पूरा करने की बात कही थी. लेकिन अभी तक उनकी कोई मांग नहीं मानी गई है.
उन्होंने कहा कि सरकार वचन पत्र में किए गए वचन नहीं निभा रही है. यदि सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो हर जिले में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.