नरसिंहपुर। जिले के करेली में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत किसानों को किसान सम्मान पत्र और फसल ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किये गए. इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी व विधायक संजय शर्मा मौजूद रहे. इस मौके पर दोनों नेताओं ने कमलनाथ सरकार की जमकर तारीफ भी की और मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया.
वहीं, इस कार्यक्रम में आए विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने कहा कि समय के साथ वचन पत्र के वादों को पूरा किया जा रहा है, साथ ही उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार का झुकाव लगातार किसानों की तरफ है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की, सीमित वित्तीय साधनों के बावजूद सरकार किसानों के हित में काम कर रही है और कुछ किसानों के कई बैंकों में खाते होने के चलते प्रक्रिया में देरी हो रही है और इस पहल से सरकार किसानों के साथ खड़ी है.
कार्यक्रम में आये पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने भी कमलनाथ सरकार की जमकर तारीफ की और कहा की सरकार ने हमारे प्रदेश के अन्नदाताओं से जो वादा किया था उसे हम पूरा कर रही है. प्रथम चरण में लगभग 20 लाख किसानों का कर्ज माफ किया था और वहीं द्वितीय चरण में लगभग 7 लाख किसानों का कर्जा माफ किया जा रहा है.