नरसिंहपुर। कोरोना संक्रमण को लेकर नए आदेश के चलते पॉजिटिव मरीजों को अब एक बार फिर कोविड सेंटर में रखा जा रहा है. पर इन कोविड सेंटरों के हालात कितने बेहतर हैं. इसका खुलासा यहां रह रही एक 14 साल की बच्ची ने उजागर किया है. कोरोना पॉजिटिव भांजी ने मामा शिवराज से गुहार लगाई है कि उन्हें होम आइसोलेट किया जाए क्योंकि यहां गंदगी अंबार है.
साईंखेड़ा कोविड केयर सेंटर अपनी मां के साथ रहने आई एक बच्ची ने यहां का एक वीडियो बना कर जारी किया और यहां की बदइन्तजामी की पोल खोल कर रख दी. बिटिया ने यहां की बदइंतजामी पर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री और अपने मामा से यहां के हालात सुधारने के लिए गुहार लगाई है.
नरसिंहपुर के साईंखेड़ा कोविड केयर सेंटर में फैली गंदगी के बीच कैसे मरीज स्वस्थ्य होगा ये बेहतर सोचा जा सकता है. इस बिटिया ने यहां की प्रशासनिक बदइंतजामी से पर्दा उठाते हुए खुद और दूसरे मरीजों को इससे बेहतर घर भेजने की अपील की है. अब देखना होगा की प्रशासन कितना चेत पाता है.