ETV Bharat / state

फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव, 6 जुलाई को होनी थी शादी - ASI Suresh Kumar Vanshigotia

नरसिंहपुर में शादी से पहले युवक ने मौत को गले लगा लिया, जिसके बाद से ही परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल मृतक के फांसी लगाने का कारण अभी तक सामने नहीं आ पाया है.

dead body of man found hanging on noose
फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला युवक का शव
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 6:46 PM IST

नरसिंहपुर। गोटेगांव थाना क्षेत्र में एक नवयुवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवक की 6 जुलाई 2020 को शादी होने वाली थी. वह जबलपुर से शादी के कपड़ों की खरीदी करके अपने गांव लौटा था, लेकिन घर नहीं पहुंचा, जिसके बाद निजी दुकान में रात के समय फांसी लगाकर उसने आत्महत्या कर ली. फिलहाल एएसआई सुरेश कुमार वंशगोटिया ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर शुरू कर दी है.

युवक ने फांसी किन कारणों से लगाई यह कारण फिलहाल के लिए अज्ञात है. कुछ दिन पहले तक परिजनों द्वारा शादी की तैयारी की जा रही थी, लेकिन शादी से पहले ही युवक ने यह कदम उठा लिया. मामले की जानकारी लगते ही परिवार में हंसी-खुशी का माहौल मातम में बदल गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.

परिजनों का कहना है कि बीती शाम 29 वर्षीय मृतक हसीन अपनी शादी की खरीदी के लिए जबलपुर गया हुआ था. रात में जब वह घर नहीं पहुंचा, तो उसकी तलाश की गई. तलाश करते-करते दुकान पहुंचे, जहां वह फांसी पर लटका हुआ मिला, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

नरसिंहपुर। गोटेगांव थाना क्षेत्र में एक नवयुवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवक की 6 जुलाई 2020 को शादी होने वाली थी. वह जबलपुर से शादी के कपड़ों की खरीदी करके अपने गांव लौटा था, लेकिन घर नहीं पहुंचा, जिसके बाद निजी दुकान में रात के समय फांसी लगाकर उसने आत्महत्या कर ली. फिलहाल एएसआई सुरेश कुमार वंशगोटिया ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर शुरू कर दी है.

युवक ने फांसी किन कारणों से लगाई यह कारण फिलहाल के लिए अज्ञात है. कुछ दिन पहले तक परिजनों द्वारा शादी की तैयारी की जा रही थी, लेकिन शादी से पहले ही युवक ने यह कदम उठा लिया. मामले की जानकारी लगते ही परिवार में हंसी-खुशी का माहौल मातम में बदल गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.

परिजनों का कहना है कि बीती शाम 29 वर्षीय मृतक हसीन अपनी शादी की खरीदी के लिए जबलपुर गया हुआ था. रात में जब वह घर नहीं पहुंचा, तो उसकी तलाश की गई. तलाश करते-करते दुकान पहुंचे, जहां वह फांसी पर लटका हुआ मिला, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.