नरसिंहपुर। नरसिंहपुर का सीताफल इस साल नष्ट होने की कगार पर आ गया है. कम बारिश में पैदा होने वाला यह फल प्रदेश में हुई भारी बारिश से खराब हो गया है. अतिवृष्टि के चलते सीताफल 70% तक नष्ट हो गया है. बता दें कि नरसिंहपुर में सीताफल की नीलामी से वन विभाग को लाखों का मुनाफा होता है लेकिन इस वर्ष फसल नष्ट होने से राजस्व में आय नहीं हो सकी.
मध्यप्रदेश में इसकी पैदावार ज्यादा होती है. यहां का फल मीठा और पोस्टिक रहता है, बाहर से व्यापारी इसकी नीलामी लेने के लिए नरसिंहपुर आते हैं. गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और कर्नाटक की बेंगलुरु मंडी में भी नरसिंहपुर का सीताफल प्रसिद्ध है. सीताफल नष्ट होने की वजह से यह बाजारों में कम ही देखने को मिलेगा.