नरसिंहपुर। तेंदूखेड़ा तहसीलदार पंकज मिश्रा कोरोना वायरस रिपोर्ट नेगेटिव आते ही उन्होंने तेंदूखेड़ा का पदभार संभाल लिया हैं.
दरअसल, जबलपुर से कोरोना का संदिग्ध भाग गया था, जिसको पकड़ने में तेंदूखेड़ा तहसीलदार ने अहम भूमिका निभाई थी. वहीं नरसिंहपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने तेंदूखेड़ा तहसीलदार पंकज मिश्रा को क्वॉरेंटाइन में रखने का आदेश दिया था. आज उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
तेंदूखेड़ा तहसीलदार पंकज मिश्रा ने बताया कि अकेले रहने पर जो सरकारी कार्य नहीं कर पाए उसके लिए खेद है. रिपोर्ट नेगेटिव आते ही पदभार संभाला कोरोना की लड़ाई में योद्धा के रूप में कार्य करने के लिए हमेशा तत्पर हूं.