नरसिंहपुर। गोटेगांव के स्वास्थ्य केंद्र बने कोविड सेंटर से मरीज के भागने का मामला सामने आया है, जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमित मरीज सेंटर का पिछला दरवाजा तोड़कर भागा है. मामले की जानकारी लगते ही तत्काल आला आधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि संक्रमित सेंटर के पीछे के दरवाजे से भागा है. मरीज की तलाश की जा रही है और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
कोविड सेंटर से भागा कोरोना पॉजिटिव मरीज कोरोना संक्रमित की उम्र लगभग 30 वर्ष और गोटेगांव के बोस वार्ड का रहने वाला है, मरीज को सैंपलिंग के बाद 21 अक्टूबर को कोविड-19 में भर्ती कराया गया था, जिसकी 3 दिन बाद छुट्टी होने वाली थी. उसके साथ सेंटर में दो बच्चे भी भर्ती थे, जिनकी आज छुट्टी हो गई और यह व्यक्ति अकेला बचा हुआ था, जिसके चलते उसने खिड़की तोड़ने का प्रयास किया. लेकिन असफल हो गया, उसके बाद उसने सेंटर का पीछे का दरवाजा तोड़ा और वहां से भाग गया है, जिसके घर से जानकारी ली गई है. लेकिन वह अभी घर तक नहीं पहुंचा है. वहीं पुलिस भी इसकी जगह-जगह तलाश कर रही है.
पढ़ेंः आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव, पर शरीर में एंटीबॉडी की भरमार