ETV Bharat / state

कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं करने पर जिले में लगातार की जा रही कार्रवाई

गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर नरसिंहपुर जिले में लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी के चलते नरसिंहपुर की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है. इस दौरान बिना मास्क के घूमने वालों पर 23 व्यक्तियों पर 330 रुपये का चालान काटा गया है.

Action on not following the corona guide line
कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं करने पर कार्रवाई
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 1:15 PM IST

नरसिंहपुर। कलेक्टर वेद प्रकाश ने कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए अधिकारियों को क्षेत्र का लगातार दौरा करने और लोगों से शासन की तय गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं. इसी क्रम में नरसिंहपुर में सोमवार को संयुक्त टीम द्वारा नगर का भ्रमण किया गया.

भ्रमण के दौरान बगैर मास्क के घूमने वाले 23 व्यक्तियों पर दो हजार 330 रुपये का चालान किया गया. यह कार्रवाई एसडीएम जीसी डेहरिया, पुलिस एवं नगर पालिका की संयुक्त टीम द्वारा की गई. संयुक्त टीम द्वारा कोरोना वायरस कोविड- 19 के संक्रमण को रोकने के लिए आम लोगों से आग्रह किया गया कि वे घर से बाहर निकलते समय चेहरे पर मास्क जरूर लगायें.

हाथों को समय-समय पर साबुन-पानी से धोने और सैनेटाइज करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने कहा गया. संयुक्त टीम द्वारा शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का गंभीरता से पालन करने को भी कहा गया.

नरसिंहपुर। कलेक्टर वेद प्रकाश ने कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए अधिकारियों को क्षेत्र का लगातार दौरा करने और लोगों से शासन की तय गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं. इसी क्रम में नरसिंहपुर में सोमवार को संयुक्त टीम द्वारा नगर का भ्रमण किया गया.

भ्रमण के दौरान बगैर मास्क के घूमने वाले 23 व्यक्तियों पर दो हजार 330 रुपये का चालान किया गया. यह कार्रवाई एसडीएम जीसी डेहरिया, पुलिस एवं नगर पालिका की संयुक्त टीम द्वारा की गई. संयुक्त टीम द्वारा कोरोना वायरस कोविड- 19 के संक्रमण को रोकने के लिए आम लोगों से आग्रह किया गया कि वे घर से बाहर निकलते समय चेहरे पर मास्क जरूर लगायें.

हाथों को समय-समय पर साबुन-पानी से धोने और सैनेटाइज करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने कहा गया. संयुक्त टीम द्वारा शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का गंभीरता से पालन करने को भी कहा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.