नरसिंहपुर। कोरोना वायरस 150 से अधिक देशों तक पहुंच चुका है. भारत भी इससे अछूता नहीं है. भारत में भी कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. लेकिन नरसिंहपुर में कोराना वायरस के मरीज की पुष्टि करने वाली अफवाह फैलाने पर युवक को जेल में डाल दिया.
नरसिंहपुर के गोटेगांव में रहने वाले कमलेश साहू नाम के युवक ने सोशल मीडिया पर कोराना वायरस की पुष्टि भरी अफवाह फैला दी और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिस पर पुलिस ने खुद संज्ञान लेते हुए युवक को हिरासत में ले लिया.
नरसिंहपुर के गोटेगांव में रहने वाले कुछ युवक गोवा घूमने गया था, जिसमें एक युवक जब गोवा से लौटकर अपने घर आया तो उसे सर्दी जुखाम हो गया, जिसका प्रशासन ने इलाज भी करवाया, लेकिन कुराना वायरस के कोई लक्षण नहीं दिखे, इस बीच लोहा सीमेंट के व्यापारी कमलेश साहू ने उस युवक की कोरोना वायरस से ग्रस्त वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी, जब प्रशासन को इसकी भनक लगी तो पुलिस ने कमलेश साहू को गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल पहुंचा दिया.
इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि इस आपदा की घड़ी में भ्रामक जानकारी और अफवाह न फैलाएं. गोटेगांव पुलिस ने कमलेश साहू को कोराना वायरस के मरीज की पुष्टि भरी अफवाह फैलाने के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल पहुंचा दिया है. कोरोना वायरस के नाम पर शांति भंग करने के मामले में प्रदेश की पहली संभावित कार्रवाई गोटेगांव पुलिस ने की है. साथ ही पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि इस तरह की अफवाह न फैलाएं, जिससे शांति भंग हो.