नरसिंहपुर। जिले की कृषि उपज मंडी गोटेगांव में बने गेहूं उपार्जन केंद्र का निरीक्षण करने के लिये संभागायुक्त महेश चंद्र चौधरी, कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह पहुंचे. वहीं निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जी सी डेहरिया, महाप्रबंधक केंद्रीय सहकारी बैंक मर्यादित सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. इस मौके पर उन्होंने कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए.
![Commissioner's visit to wheat procurement centers in Narsinghpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-nar-02-dura-foto-mp10036_25042020133637_2504f_1587801997_726.jpg)