ETV Bharat / state

नरसिंहपुरः कलेक्टर ने ली जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति की बैठक - meeting in narsinghpur

नरसिंहपुर में कलेक्टर वेद प्रकाश ने जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने कहा कि, जिले में जल- जीवन मिशन में प्रत्येक ग्रामीण परिवार के पास कार्यशील घरेलू नल कनेक्शन होना चाहिए.

Collector took meeting of District Water and Sanitation Mission Committee in narsinghpur
कलेक्टर ने ली जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति की बैठक
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 5:29 PM IST

Updated : Jun 26, 2020, 12:59 AM IST

नरसिंहपुर। गुरुवार को कलेक्टर वेद प्रकाश की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई. बैठक में कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि, जिले में जल- जीवन मिशन में प्रत्येक ग्रामीण परिवार के पास कार्यशील घरेलू नल कनेक्शन हों, जिसके द्वारा नियमित रूप से निर्धारित गुणवत्ता वाला पेयजल उपलब्ध कराया जा सके, ताकि ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार हो सके.

बैठक में कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी डीआर चौरे ने बताया कि, वर्तमान में 35 गांवों में नल-जल योजना का लक्ष्य है, जिसमें से 10 पूर्ण हो चुके हैं. बाकियों पर कार्य जारी है. कलेक्टर ने बताया कि, अगले दो माह में इससे संबंधित 5 हजार नल कनेक्शन करवाए जाने हैं. कलेक्टर वेद प्रकाश ने बैठक में मौजूद असेस्टेंट इंजीनियर और सब इंजीनियर को आगामी एक माह का लक्ष्य दिया. उन्होंने कहा कि, संबंधित क्षेत्रानुसार सब इंजीनियर 2500 नल कनेक्शन का लक्ष्य निर्धारित करें और एक माह में इसे पूर्ण करें. उक्त कार्य को पूर्ण करने की जिम्मेदारी विभाग के सभी अधिकारियों की है, इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए.

बैठक में उन्होंने कहा कि, नल कनेक्शन के कार्य के दौरान और बाद में पानी की बर्बादी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए. इसके अलावा स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया जाए. स्वच्छ भारत मिशन के तहत बेहतर कार्य किए जाएं. बैठक में उन्होंने कहा कि, अधिकारी उक्त कार्य करके गांव को चिन्हित करें और रिपोर्ट प्रस्तुत करें कि, गांव में शतप्रतिशत नल कनेक्शन और शतप्रतिशत सीवर ट्रीटमेंट पूर्ण किया जा चुका है. सोकपिट और ड्रेनेज सिस्टम के लिए विस्तृत कार्य योजना रिपोर्ट भी तैयार की जाए. बैठक में जिला पंचायत सीईओ केके भार्गव, एडिशनल सीईओ सतीश अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

नरसिंहपुर। गुरुवार को कलेक्टर वेद प्रकाश की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई. बैठक में कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि, जिले में जल- जीवन मिशन में प्रत्येक ग्रामीण परिवार के पास कार्यशील घरेलू नल कनेक्शन हों, जिसके द्वारा नियमित रूप से निर्धारित गुणवत्ता वाला पेयजल उपलब्ध कराया जा सके, ताकि ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार हो सके.

बैठक में कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी डीआर चौरे ने बताया कि, वर्तमान में 35 गांवों में नल-जल योजना का लक्ष्य है, जिसमें से 10 पूर्ण हो चुके हैं. बाकियों पर कार्य जारी है. कलेक्टर ने बताया कि, अगले दो माह में इससे संबंधित 5 हजार नल कनेक्शन करवाए जाने हैं. कलेक्टर वेद प्रकाश ने बैठक में मौजूद असेस्टेंट इंजीनियर और सब इंजीनियर को आगामी एक माह का लक्ष्य दिया. उन्होंने कहा कि, संबंधित क्षेत्रानुसार सब इंजीनियर 2500 नल कनेक्शन का लक्ष्य निर्धारित करें और एक माह में इसे पूर्ण करें. उक्त कार्य को पूर्ण करने की जिम्मेदारी विभाग के सभी अधिकारियों की है, इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए.

बैठक में उन्होंने कहा कि, नल कनेक्शन के कार्य के दौरान और बाद में पानी की बर्बादी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए. इसके अलावा स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया जाए. स्वच्छ भारत मिशन के तहत बेहतर कार्य किए जाएं. बैठक में उन्होंने कहा कि, अधिकारी उक्त कार्य करके गांव को चिन्हित करें और रिपोर्ट प्रस्तुत करें कि, गांव में शतप्रतिशत नल कनेक्शन और शतप्रतिशत सीवर ट्रीटमेंट पूर्ण किया जा चुका है. सोकपिट और ड्रेनेज सिस्टम के लिए विस्तृत कार्य योजना रिपोर्ट भी तैयार की जाए. बैठक में जिला पंचायत सीईओ केके भार्गव, एडिशनल सीईओ सतीश अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Last Updated : Jun 26, 2020, 12:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.