नरसिंहपुर। जिले के सोनाटा गांव में एक महिला खाना बनाते समय बुरी तरह से जल गई. उसके इलाज के लिए पति ने घर का पूरा सामान भेज दिया, जिस कारण उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई.
पीड़ित परिवार ने कलेक्टर से गुहार लगाते हुए इलाज की मांग की. कलेक्टर ने आर्थिक सहायता देते हुए 10 हजार की राशि दी और भोपाल एम्स में इलाज कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया. पीड़ित महिला के पति ने बताया कि 3 महीने पहले घर में खाना बनाते समय साड़ी में आग लगने से महिला बुरी तरह जल गई, जिसका इलाज कई जगह कराया. लेकिन लाभ नहीं मिल रहा और इलाज कराने में काफी पैसा भी खर्च हो गया है. इसके अलावा घर भी गिरवी दिया है और आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है.
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने पीड़िता को तुरंत 10 हजार की आर्थिक सहायता दी और इलाज कराने का आश्वासन दिया. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है.