ETV Bharat / state

किसानों के लिए नगर परिषद ने लगाई ग्रेडिंग मशीन, खेती में होगा फायदा - नरसिंहपुर न्यूज

नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा की नगर परिषद में वेयर हाउस में 10 लाख रुपए की लागत से ग्रेडिंग मशीन लगाई गई है.

City council installed grading machine
नगर परिषद ने लगाई ग्रेडिंग मशीन
author img

By

Published : Dec 23, 2019, 7:06 PM IST

नरसिंहपुर। जिले के तेंदूखेड़ा की नगर परिषद में 10 लाख रुपए की लागत से ग्रेडिंग मशीन लगाई गई है. किसानों के लिए खेत में एक तरह के दाने की बोनी करने के लिए ग्रेडिंग मशीन लगाई गई है, जिससे किसानों को काफी सुविधा होगी. जब किसान खेत में अनाज बोता था तो 70 से 80 प्रतिशत बीज अंकुरित होता था, लेकिन इस मशीन से सभी दाने एक से आते है जिससे 100% बीज अंकुरित होते हैं.

नगर परिषद ने लगाई ग्रेडिंग मशीन

नरसिंहपुर। जिले के तेंदूखेड़ा की नगर परिषद में 10 लाख रुपए की लागत से ग्रेडिंग मशीन लगाई गई है. किसानों के लिए खेत में एक तरह के दाने की बोनी करने के लिए ग्रेडिंग मशीन लगाई गई है, जिससे किसानों को काफी सुविधा होगी. जब किसान खेत में अनाज बोता था तो 70 से 80 प्रतिशत बीज अंकुरित होता था, लेकिन इस मशीन से सभी दाने एक से आते है जिससे 100% बीज अंकुरित होते हैं.

नगर परिषद ने लगाई ग्रेडिंग मशीन
Intro:क्षेत्र के किसानों के लिए एक सा दाने की बोनी करने के लिये लगाई गई ग्रेडिंग मशीनBody:क्षेत्र के किसानों के लिए एक सा दाने की बोनी करने के लिये लगाई गई ग्रेडिंग मशीन

तेंदूखेड़ा नरसिंहपुर
नगर परिषद तेंदूखेड़ा में मोदी वियर हाऊस पर 10 लाख की लागत से लगाई गई ग्रेडिंग मशीन
क्षेत्र के किसानों के लिए खेत मे अनाज की बोनी करने के लिए लगाई गई ग्रेडिंग मशीन जिससे किसानों को बहुत लाभ प्राप्त होगा
जब किसान खेत मे अनाज बोता था तो 70 से 80 परसेंट बीज अंकुरित होता था लेकिन इस मशीन से सभी दाने एक से आते है जिससे 100% बीज अंकुरित होते हैं
इसके लिए किसान अपनी फसल की ग्रेडिंग करके बोनी करता है तो अधिक प्राप्त कर सकता है

बाइट -अनुराग मोदी
वेयर हाऊस संचालकConclusion:जब किसान खेत मे अनाज बोता था तो 70 से 80 परसेंट बीज अंकुरित होता था लेकिन इस मशीन से सभी दाने एक से आते है जिससे 100% बीज अंकुरित होते हैं
इसके लिए किसान अपनी फसल की ग्रेडिंग करके बोनी करता है तो अधिक प्राप्त कर सकता है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.