ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री शिवराज का गोटेगांव दौरा, नेताजी की प्रतिमा का किया अनावरण - Subhash Chandra Bose Stadium Gotegaon

नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शिरकत की इस दौरान उन्होंने नेता जी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण भी किया.

Narsinghpur
सुभाषचंद्र बोस
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 7:32 AM IST

नरसिंहपुर। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव पहुंचे. सीएम शिवराज ने यहां नेता जी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय स्तर कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में शिरकत की. बता दें, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के ग्रह नगर में यहां की सहयोग क्रीड़ा मंडल समिति इस टूर्नामेंट को पिछले 38 सालों आयोजित कराती आ रही है. इस बार पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय इसे प्रायोजित भी कर रहा है.

नेताजी की प्रतिमा का किया अनावरण

इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह ने यहां नेताजी सुभाषचंद्र बोस की मूर्ति का अनावरण भी किया और फिर कबड्डी मैच का आनंद लिया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, उनके अनुज विधायक जालम सिंह, राज्यसभा सांसद कैलास सोनी भी मौजूद रहे. सीएम शिवराज ने मौजूद खेल प्रेमियों को सम्बोधित करते हुए टूर्नामेंट की सराहना की और युवाओं से खेलों से जुड़ने की अपील की.

मुख्यमंत्री शिवराज ने कबड्डी के खेल को प्रोत्साहित करने के लिए मप्र में कबड्डी एकेडमी बनाने का भी भरोसा दिया. सीएम ने कहा कि 'खेल हमें साहस देते हैं और राजनीति में भी खेलो जैसा साहस मिल जाए तो फिर क्या कहने'. इस प्रतियोगिता शुभारम्भ के दिन एयरफ़ोर्स और रेलवे की टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले हुए. खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट को जमकर सराहा.

नरसिंहपुर। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव पहुंचे. सीएम शिवराज ने यहां नेता जी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय स्तर कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में शिरकत की. बता दें, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के ग्रह नगर में यहां की सहयोग क्रीड़ा मंडल समिति इस टूर्नामेंट को पिछले 38 सालों आयोजित कराती आ रही है. इस बार पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय इसे प्रायोजित भी कर रहा है.

नेताजी की प्रतिमा का किया अनावरण

इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह ने यहां नेताजी सुभाषचंद्र बोस की मूर्ति का अनावरण भी किया और फिर कबड्डी मैच का आनंद लिया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, उनके अनुज विधायक जालम सिंह, राज्यसभा सांसद कैलास सोनी भी मौजूद रहे. सीएम शिवराज ने मौजूद खेल प्रेमियों को सम्बोधित करते हुए टूर्नामेंट की सराहना की और युवाओं से खेलों से जुड़ने की अपील की.

मुख्यमंत्री शिवराज ने कबड्डी के खेल को प्रोत्साहित करने के लिए मप्र में कबड्डी एकेडमी बनाने का भी भरोसा दिया. सीएम ने कहा कि 'खेल हमें साहस देते हैं और राजनीति में भी खेलो जैसा साहस मिल जाए तो फिर क्या कहने'. इस प्रतियोगिता शुभारम्भ के दिन एयरफ़ोर्स और रेलवे की टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले हुए. खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट को जमकर सराहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.