नरसिंहपुर। प्लास्टिक से होने वाले नुकसान को लेकर जागरुकता रैली, वर्कशॉप तो रोज होती रहतीं हैं, लेकिन मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़कर लोगों को जागरुक करने के लिए हजारों किलोमीटर साइकिल यात्रा करना बहुत की कम देखने को मिलती है. ये काम कर रहे हैं मुरैना के बृजेश शर्मा. ये युवा 62 सौ किलोमीटर साइकिल चलाकर जिले की तेंदूखेड़ा तहसील पहुंचा. जहां लोगों ने उसका स्वागत किया.
बृजेश शर्मा ने लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रति जागरुक करने के लिए अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर गुजरात के गांधीनगर से की थी. बृजेश रोज 150 किलोमीटर का सफर साइकिल से करते हैं. इस दौरान वे 1 लाख 80 हजार लोगों को जागरुक कर चुके हैं.
साइकिल यात्रा कर नरसिंहपुर पहुंचे बृजेश शर्मा ने बताया कि आज सिंगल यूज प्लास्टिक सिर्फ देश के लिए नहीं दुनिया भर के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. जब तक लोग जागरुक नहीं होंगे तब तक इस समस्या से निजात पाना कठिन है.