ETV Bharat / state

नरसिंहपुर में भाजपा नेता बन्ने खान कबाड़ी गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल - robbed by Kotwali police and RTO

भाजपा के पूर्व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वरिष्ठ नेता बन्ने खान कबाड़ी को बड़ी मात्रा में बिजली के तार व संदिग्ध वाहनों के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. बाईपास स्थित कबाड़ खाने में बीते 9 मार्च को  पुलिस और आरटीओ की दबिश में भाजपा नेता के यहां से बड़ी मात्रा में बिजली के तार व अंतरराष्ट्रीय संदिग्ध वाहनों की जब्ती की गई थी.

BJP leader Banne Khan sent to jail
भाजपा नेता बन्ने खान को कोर्ट ने भेजा जेल
author img

By

Published : May 20, 2020, 3:15 PM IST

नरसिंहपुर। भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष वरिष्ठ नेता बन्ने खान कबाड़ी को बड़ी मात्रा में बिजली के तार व संदिग्ध वाहनों के पाए जाने पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया. बाईपास स्थित कबाड़ खाने में बीते 9 मार्च को पुलिस और आरटीओ की दबिश में भाजपा नेता के यहां से बड़ी मात्रा में अवैध सामानों की जब्ती की गई थी. जिनके बिल व कागजात समय पर पेस न कर पाने के कारण यह कार्रवाई की गई है. हालांकि आरोपी बन्नी खान 9 मार्च से फरार चल रहा था. करीब 12 दिन पहले जब बन्ने खान को कपूरी रेलवे गेट के पास पुलिसकर्मियों ने पकड़ा तो उसे कोतवाली पुलिस द्वारा चंद मिनटों में छोड़ दिया था.

BJP leader Banne Khan sent to jail
भाजपा नेता बन्ने खान को कोर्ट ने भेजा जेल

वहीं बन्ने खान को राजनीतिक दबाव में छोड़े जाने को लेकर नरसिंहपुर कोतवाली पुलिस की छवि भी धूमिल हो रही थी. इसके बाद मामले में आईजी भगत सिंह चौहान ने नाराजगी जताते हुए विवेचना अधिकारी तक बदल दिया था. नरसिंहपुर थाना कोतवाली के टीआई ने तेजी से जांच करते हुए बन्ने खान को गिरफ्तार कर लिया. 2 दिन पहले ही नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह ने भी बन्ने खान कबाड़ी के मामले में नरसिंहपुर पुलिस की पर सवाल उठाकर उच्च अधिकारियों से जल्द कार्रवाई की मांग की थी.

नरसिंहपुर। भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष वरिष्ठ नेता बन्ने खान कबाड़ी को बड़ी मात्रा में बिजली के तार व संदिग्ध वाहनों के पाए जाने पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया. बाईपास स्थित कबाड़ खाने में बीते 9 मार्च को पुलिस और आरटीओ की दबिश में भाजपा नेता के यहां से बड़ी मात्रा में अवैध सामानों की जब्ती की गई थी. जिनके बिल व कागजात समय पर पेस न कर पाने के कारण यह कार्रवाई की गई है. हालांकि आरोपी बन्नी खान 9 मार्च से फरार चल रहा था. करीब 12 दिन पहले जब बन्ने खान को कपूरी रेलवे गेट के पास पुलिसकर्मियों ने पकड़ा तो उसे कोतवाली पुलिस द्वारा चंद मिनटों में छोड़ दिया था.

BJP leader Banne Khan sent to jail
भाजपा नेता बन्ने खान को कोर्ट ने भेजा जेल

वहीं बन्ने खान को राजनीतिक दबाव में छोड़े जाने को लेकर नरसिंहपुर कोतवाली पुलिस की छवि भी धूमिल हो रही थी. इसके बाद मामले में आईजी भगत सिंह चौहान ने नाराजगी जताते हुए विवेचना अधिकारी तक बदल दिया था. नरसिंहपुर थाना कोतवाली के टीआई ने तेजी से जांच करते हुए बन्ने खान को गिरफ्तार कर लिया. 2 दिन पहले ही नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह ने भी बन्ने खान कबाड़ी के मामले में नरसिंहपुर पुलिस की पर सवाल उठाकर उच्च अधिकारियों से जल्द कार्रवाई की मांग की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.