नरसिंहपुर। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नरसिंहपुर में बीसी सखी का 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ. इस दौरान मौके पर कलेक्टर वेद प्रकाश ने कहा कि जीवन में सफलता के लिए आत्मविश्वास का होना जरूरी है. दुनिया में आत्मविश्वास से ऊंचे से ऊंचे मुकाम तक पहुंचा जा सकता है. प्रशिक्षण पूर्ण होने पर कलेक्टर वेद प्रकाश ने प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए. इस मौके पर एलडीएम जय देव विश्वास, डीपीएम एनआरएलएम राजकुमार मालवीय, निदेशक आरसेटी सीएस तिवारी भी मौजूद रहे.
कलेक्टर वेद प्रकाश ने बीसी सखी की ऑनलाइन परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आग्रह प्रशिक्षु महिलाओं से किया. इसके साथ ही उन्होंने जीवन में सफलता के लिए महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए. कलेक्टर ने प्रशिक्षु महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने की बात कही और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.
ये भी पढ़ें- बोरवेल में गिरा पांच साल का बच्चा, प्रशासन की टीम कर रही रेस्क्यू
एलडीएम विश्वास ने कहा कि बीसी अर्थात (बैंकिंग करेस्पॉन्डेंट) एक छोटा बैंक है, जो लोन को छोड़कर बैंक के लेन- देन से संबंधित सभी कार्य कर सकता है. वहीं डीपीएम मालवीय ने कहा कि बीसी सेंटर शुरू करने में यदि मदद की आवश्यकता होगी, तो स्वसहायता समूह के माध्यम से मदद दी जा सकती है. निदेशक आरसेटी तिवारी ने बताया कि बीसी सखी के प्रथम बैच को बैंकिंग से संबंधित वित्तीय समावेशी बुक दी गई है, जो बैंकिंग कार्य में सहायक होगी. आईआईबीएफ(Indian Institute of Banking and Finance) ने ऑनलाइन बीसी पात्रता परीक्षा ली जाएगी, जिसमें सभी प्रशिक्षुओं को उत्तीर्ण होना आवश्यक है. यहां से जाने के बाद सभी प्रशिक्षु अपना कार्य प्रारंभ करें.