नरसिंहपुर। गोटेगांव रेलवे स्टेशन मार्ग पर स्थित मार्केटिंग सोसायटी के पास पैसों के लेनदेन को लेकर तलवार से कबाड़ी का काम करने वाले युवक पर तीन युवकों ने हमला कर दिया. घायल युवक ने बताया कि वह मार्केटिंग सोसायटी के पास में काम कर रहा था. इसी दौरान आशिख खान, बफाती खान व छोटू चौधरी आए और लगभग 17 हजार रुपए के लेन-देन को लेकर तलवार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल भिजवाया और पुलिस को सूचना दी.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल युवक के बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. वहीं डॉक्टर ने उपचार के बाद घायल को नरसिंहपुर रेफर कर दिया है.