नरसिंहपुर। कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए जिले में अलर्ट जारी किया गया है. कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कार्यालय में आने वाले हितग्राहियों और कर्मचारियों को हाथ धुलाया जा रहा है. साथ ही सेनेटाइजर दिए जा रहे हैं, ताकि इस वायरस के संक्रमण से बचा जा सके.
विश्वभर में कोरोना वायरस फैलता जा रहा है, जिसके चलते जगह-जगह पर सफाई अभियान और लोगों को समझाइश दी जा रही है. संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाने की हिदायत दी, जिससे लोगों में जागरूकता आए और संक्रमण से बचा जा सके.
कलेक्टर दीपक सक्सेना का कहना है कि शासन के निर्देशानुसार जिले भर में जितने भी कार्यालय हैं, उसमें आने-जाने वाले हितग्राहियों और कर्मचारियों के हाथ धुलाए जा रहे हैं. साथ ही सेनेटाइजर दिए जा रहे हैं, जिससे वो संक्रमण से बच सकें.