नरसिंहपुर। बालाघाट और सिवनी से टिड्डी दल जिले में प्रवेश कर रहा है. टिड्डी दल की जानकारी जिले के कृषि उप-संचालक राजेश त्रिपाठी ने दी है. टिड्डी दल बालाघाट के वारासिवनी और सिवनी के बरघाट से होते हुए बंडोल की ओर आगे बढ़ रहा है. इसी गति से टिड्डी दल आगे बढ़ता रहा तो जिले के सीमा से लगे गांवों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
उन्होंने किसानों को टिड्डी दल से सतर्क रहने की अपील की है. कृषि विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि फसलों को टिड्डियों से बचाने के लिए ढोल, थाली से आवाज कर टिड्डी दल को भगाएं. जिन किसानों के पास पावर स्प्रेयर है वे उसे तैयार रखें. कीटनाशक का स्प्रे करके भी टिड्डी दल को खत्म किया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि यदि टिड्डी दल किसी गांव में आता है तो इसकी सूचना तत्काल कृषि विभाग के अधिकारियों और जिला प्रशासन को दें.