नरसिंहपुर। अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर नरसिंहपुर के मुस्लिम समुदाय ने संप्रदायिक सौहार्द और आपसी भाईचारे की मिसाल पेश की है. शहर के स्थानीय जामा मस्जिद के निजाम ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को देश की आवाम के हक का फैसला बताया है साथ ही प्रशासन का सहयोग करते हुए मिलाद-उन-नबी के दिन जुलूस नहीं निकालने का फैसला लिया है.
नरसिंहपुर कलेक्टर ने मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बैठक कर शांतिपूर्ण अमन-चैन के साथ ईद का त्यौहार बनाने की अपील की थी, जिसे मुस्लिम समुदाय ने सहर्ष स्वीकार करते हुए राष्ट्रहित में हर तरह का सहयोग देने की बात कही.
हाजी शब्बीर उस्मानी ने कहा कि ईद का त्योहार हमारे लिए सबसे बड़ा होता है, लेकिन वो देश से बड़ा नहीं है. पूरे शहर के हित के लिए अगर सुरक्षा की दृष्टि से ये कदम उठाना जरूरी है तो हम प्रशासन के फैसले का स्वागत करते हैं.