नरसिंहपुर। लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए जिले की पुलिस खासी सतर्कता बरत रही है. इसी कड़ी में टोटल लॉकडाउन के दौरान जिले की 6 सीमाओं पर 9 चेक प्वाइंट्स बनाए गए हैं. इन चेक प्वाइंट्स की लगातार निगरानी भी की जा रही है.
चेक पोस्ट का किया गया निरीक्षण
इस सिलसिले में प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट मुकेश शिवहरे, अनुविभागीय दंडाधिकारी राजेश शाह और अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सीताराम यादव ने नरसिंहपुर- रायसेन मार्ग पर झिकोली चेक पोस्ट का निरीक्षण किया, जहां विशेष निर्देश दिए गए.
जरूरतमंदों को दिए गए खाने के सामान
इस दौरान विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से चेक पोस्ट पर आने वाले जरुरतमंदों को बिस्कुट, नमकीन और खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. इस अवसर पर नायब तहसीलदार नितिन राय, थाना प्रभारी आशीष बोपचे एवं विधिक सेवा से शेख रहीम, शाहिद मंसूरी सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा.